मऊ में 21 करोड़ रूपये लागत की 100 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

AKGupta मीडिया हाउस लखनऊ-उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शुक्रवार को मऊ जनपद में मऊ की नगर पालिका कम्युनिटी हाल में काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 09 अगस्त, 1925 को क्रांतिकारियों द्वारा की गयी काकोरी टेªन घटना अंग्रेजी हुकूमत को पूरी तरह से हिला दिया। इन क्रांतिकारियों को गिरफ्तार करने में अंग्रेजों ने लगभग 10 लाख रूपये खर्च किये। इस काकोरी टेªन एक्शन में हमारे एक दर्जन क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहूति दी। श्री शर्मा ने कहा कि काकोरी ट्रेन घटना में सहारनपुर से लखनऊ आ रही पैसेंजर ट्रेन में रखें खजाने को एक दर्जन क्रांतिकारियों ने लूटने का कार्य किया। इसमें शामिल राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्लाह खा, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र लाहिड़ी को तत्काल फांसी दे दी गई, जबकि अन्य क्रांतिकारियों के साथ भी क्रूरता की गई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 65 वर्षों के शासन में देश के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को जो सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिला। बीजेपी सरकार ने उन्हें उचित सम्मान दिया प्रयागराज के अल्फ्रेड पार्क का नाम बदलकर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क रखा, हमारे शहीदों की राष्ट्रभक्ति, देशप्रेम उनका बलिदान सदैव देशप्रेम की प्रेरणा देता रहे। इसलिए इस दिवस को हम धूमधाम से मना रहे। देश की खुशहाली, आजादी, संप्रभुता, मान सम्मान के लिए अमर शहीदों ने अपना बलिदान दिया था, जिससे कि हम सब आजाद देश में खुली हवा में सांस ले सके और मान सम्मान के साथ रह सके।

मतदाता निर्धारित तिथियों में फैसिलिटेशन सेन्टर पर पहुंचकर करें मतदान-जिला निर्वाचन अधिकारी

श्री शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की महत्वपूर्ण तिथियां हमें अपने वीर शहीदों का स्मरण कराती हैं, कड़े संघर्ष के बाद मिली आजादी को बनाए रखने के लिए प्रेरित भी करती हैं। 09 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन की भी शुरुआत हुई थी, महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में देश आजादी की लड़ाई लड़ा। शहीदों और महात्मा गांधी जी के सपनों का भारत बनाने की ओर हम अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ फिर से कोई खिलवाड़ न करें, हमें सतर्क रहना होगा, हमारे पड़ोसी देशों में स्थितियां बहुत खराब हो चुकी हैं। देश के समग्र विकास के लिए हमें कमजोर लोगों का भी सहयोग करने के लिए आगे आना होगा। अपने आसपास के अल्पविकसित क्षेत्रों का भी विकास करना होगा। मा. प्रधानमंत्री जी ने संदेश दिया है कि 09 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जाए और सभी लोग अपनी डीपी में तिरंगा लगाने का भी कार्य करें। मंत्री श्री एके शर्मा ने मऊ पहुंचकर गांजीपुर तिराहा में श्याम प्रसाद मुखर्जी जी और पं. दीन दयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

नगर विकास मंत्री श्री शर्मा ने विकसित भारत का विकसित मऊ बनाने के संकल्प की दिशा में नगर विकास विभाग की 21 करोड़ रूपये की 100 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिसमें नगरपालिका परिषद मऊ में 12 करोड़ रूपये लागत की 51 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। जिसमें नगरीय झील, तालाब, पोखरा तथा जल निकासी से संबंधित कार्य कराये जायेंगे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती योजना के तहत 09 करोड़ रूपये से 49 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा पुलिस आफिस में  सेवानिवृत्ति होने वाले पुलिसकर्मियों को फूल माला व शॉल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनको शुभकामनाएं देकर विदा किया गया।

शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद मऊ अरशद जमाल, योगेंद्रनाथ राय, सूरज राय, पूर्व राज्य मंत्री उत्पल राय, भरतलाल राही, प्रमोद कुमार राय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अर्पित उपाध्याय, अखिलेश तिवारी, समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता और क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *