महेश्वर सिंह फाउंडेशन और टीसीएल फाउंडेशन के तत्वावधान में चार दिवसीय कैंप की हुआ शुरूआत

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी अवनीश श्रीवास्तव
मोतिहारी l महेश्वर सिंह फाउंडेशन और टीसीएल फाउंडेशन के तत्वावधान में चार दिवसीय कैंप की शुरूआत एनएच 28 बरियारपर स्थित महेश्वर सिंह अस्पताल में हुई। कैंप का उद्घाटन एमएलसी महेश्वर सिंह, नगर विधायक सह पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, गोविन्दगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, डॉ तरुण विजय एवं महेश्वर सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण विजय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके माध्यम से दिव्यांग लोगों के बीच विभिन्न उपकरणों का वितरण किया गया। दिव्यांगों की जांच के बाद उन्हें जरूरत के अनुरूप सहाय्य उपकरण दिया गया। मौके पर मौजूद एमएलसी महेश्वर सिंह ने कहा कि गरीब एवं असहाय लोगों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। कहा कि वह पूरे मनोयोग के साथ सेवा भाव से जुड़कर इस तरह की सेवा करते रहेंगे। वही नगर विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि महेश्वर सिंह फाउंडेशन इस तरह का कार्य निस्वार्थ भाव से करता है जो सराहनीय है। इसके लिए वह इसके अध्यक्ष सहित इससे जुड़े सभी लोगों की प्रशंसा किए। गोविन्दगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने कहा कि गरीब एवं असहाय व्यक्तियों की इस तरह की मदद ईश्वर के पूजा करने के समान है। हड्डी रोग विशषज्ञ डॉ तरुण विजय ने कहा कि इस चार दिवसीय कैंप में जिले सहित अनेक जगहों के सुदूरवर्ती क्षेत्र के दिव्यांग मरीजों की जांच की गई। यह कैंप सफल रहा तो प्रत्येक साल में एक या दो बार इस तरह के कैंप का आयोजन किया जाएगा। फाउंडेशन के अध्यक्ष व समाजसेवी वरुण विजय ने कहा कि कैंप के पहले दिन 500 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमे लगभग 250 लोगों के बीच ट्राई साईकिल का वितरण किया किया गया। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों की मदद के लिए ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, वैशाखी एवं छड़ी सहित अनेक सामग्री का वितरण की गई है। 4 दिवसीय कैंप में कटे हुए पैर का जयपुरी फुट, केहूनी के नीचे का हाथ एवं पोलियो के लिए कैलिपर वैशाखी तथा छड़ी जांच के बाद निःशुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कैंप 17 जनवरी तक चलेगा। इसमें शामिल होने के लिए आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड या मनरेगा कार्ड आदि लाना है। रजिस्ट्रेशन के बाद जांच कर सहाय्य उपकरण दी जाएगी। मौके पर पिपरा विधायक श्याम बाबू यादव कैप्टन हमीद, नप के पूर्व उप सभापति मोहिबुल हक, डिप्टी मेयर डाo लालबाबू प्रयाद, लालबाबू यादव, बिट्टू यादव सहित अनेक लोग मौजूद थे।

ईडी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेडी-यू एमएलसी राधा चरण साह को किया गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *