आदर्श चाईल्ड क्लिनिक के द्वारा लगाया गया मुफ्त जांच सिविर

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 18 ता. गौनाहा। प्रखंड के सिठी पंचायत अंतर्गत बखरी गांव में आदर्श चाईल्ड क्लिनिक नरकटियागंज के सुप्रसिद्ध नवजात एवं शिशु रोग चिकित्सक डाॅ संजीत कुमार के द्वारा मुफ़्त जांच सिविर का आयोजन किया गया तथा मुफ़्त में ही दवा का वितरण और खुन की जांच का भी व्यवस्था किया गया जिसमें सैकड़ों के तादात मे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पहुंचे और और अपने विभिन्न प्रकार के बिमारियों का ईलाज कराए जिसमें सिठी, पचकोहल, मंडीहा, बखरी, विजय पुर , यादि जगहों के लोग दवा कराने हेतु आय हुए थे जिनमें डॉ संजीत कुमार, असिस्टेंट सुभान अली, अभिजीत शर्मा, टिंकू यादव, सहयोगी अमरेश सर , सोनू कुमार, सुगंध कुमार, मोती माझी, सुमित्रा देवी, अमृता देवी, सोनी कुमारी, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे