लायंस क्लब गोपालगंज के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 3ता.बिहार शहर के मिंज स्टेडियम में लायंस क्लब गोपालगंज के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें स्टेडियम में सुबह-सुबह प्रतिदिन सैर करने,दौड़ने व टहलने के लिए पहुंचे लोगों में मधुमेह की जांच की गयी.जांच के दौरान बड़ी संख्या में मधुमेह रोगी पाए गए. शिविर में सदर अस्पताल गोपालगंज में कार्यरत डॉ. सुनील कुमार की देखरेख में बारी-बारी लोगों के मुधमेह की रैंडम जांच की गयी. शिविर में करीब 112 लोगों की जांच की गयी, ये सभी स्टेडियम में सैर करने,दौड़ने व टहलने के लिए पहुंचे थे. इसमें 50 लोगों में मधुमेह के रोग की पहचान की गयी. इन सभी रोगियों को उचित खान-पान, व्यायाम,नियमित जांच और आवश्यक दवा लेने की सलाह दी गई. किसी तरह की लापरवाही नहीं करने की नसीहत भी दी. कुछ रोगियों को दवा बदलने या डोज बढ़ाने सहित जल्द से जल्द आवश्यक जांच कर डॉक्टर से दिखाने की सलाह भी दी गयी. शिविर में जांच के दौरान कुछ लोगों में निर्धारित मानक से कम मधुमेह पाया गया. इन्हें भोजन करने के बाद जांच कराने की सलाह दी गयी. कुछ बुजुर्ग भी जांच कराने पहुंचे थे, जिनमें नियंत्रित मधुमेह पाया गया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव, सचिव डॉ. आशीष तिवारी, कोषाध्यक्ष लालबाबू पंडित,लायन हेमंत पाठक, लायन ई. धीरेन्द्र कुमार, लायन एनके पंकज व अजय प्रसाद आदि मौजूद थे.

कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति जागरूक एवं अपडेट रहें प्रधान सहायक : जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *