निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का हुआ आयोजन
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 29ता.अवनीश श्रीवास्तव मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) विभागीय सूत्रों के अनुसार पूर्वी चंपारण जिला मधुमेह (डायबिटीज) एवं ब्लड प्रेशर के मामले में रेड जोन पे है। जिला इस बढ़ते बीमारी पर 29वें स्थान पर है । जो ईस्ट चंपारण लायंस क्लब ने नि:शुल्क मधुमेह जांच कराने के लिए संकल्प लिया है l अपने शहर के लोगों को ई सी जी, डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर जांच के साथ-साथ आम लोगों में इस बढ़ते रोग के प्रति लोगों को सजग एवं जागरूक कर रहा है, ताकि इस बढ़ते बीमारी से लोगों को अर्ली स्टेज में पता चल जाए । इसी क्रम में रविवार 29 अक्टूबर 2023 को लगातार चल रहे सप्ताहिक जांच का 11 वें सप्ताह पर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 पर ईस्ट चंपारण लायंस क्लब द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह 7:30 बजे से नि:शुल्क हार्ट के लिए ई सी जी, डायबिटीज (मधुमेह) एवं ब्लड प्रेशर से संबंधित मेगा जांच कैंप क्लब द्वारा लगाया गया।
मेगा जांच कैंप में शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ परवेज अजीज, फिजिशियन एवं सर्जन डॉ एम यू अख्तर, एवं दंत चिकित्सक डॉ सुरेश चंद्र अपने सहयोगी टीम के साथ मौजूद रहे। बापूधाम रेलवे स्टेशन पर लगे माइक से अनाउंस कर यात्री एवं रेल कर्मियों को निशुल्क जांच एवं परामर्श का सूचना दी जा रही थी। जो यात्री एवं रेल कर्मी अपने जांच कराकर एवं इस बीमारी से संबंधित परामर्श ले रहे थे।इस कैंप में 68 मरीज का हार्ट से संबंधित ई सी जी जांच कर रिपोर्ट देकर उपस्थित डॉक्टरों ने परामर्श दिया।107 डायबिटीज का ब्लड संग्रह किया गया, जिसका रिपोर्ट जांच करने वाले के व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर भेजा गया एवं उसका हार्ड कॉपी लाइव सपोर्ट डायग्नोस्टिक से जाकर लिया। लगभग सभी मरीजों का ब्लड प्रेशर भी जांच किया गया। वही दंत चिकित्सक द्वारा डेंटल कैंसर डिक्टेशन की जानकारी दी जा रही थी।मेगा जांच कैंप में ई सी जी डॉक्टर परवेज अजीज के हॉस्पिटल एवं डायबिटीज जांच लायन पंकज कुमार के लाइफ सपोर्ट डायग्नोस्टिक के द्वारा किया जा रहा था। बापूधाम रेलवे स्टेशन पर आयोजित मेगा जांच कैंप में अध्यक्ष लायन सुजीत कु सिंह, सचिव सुधीर कु गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमित कु सेन,जोनल चेयरपर्सन सुधांशु रंजन,डायबिटीज के चेयरपर्सन विनय कु सिंह,निवर्तमान अध्यक्ष विनय कुमार,अमरनाथ साहू , सिटीजन फोरम मोतिहारी के अध्यक्ष वीरेंद्र जालान,अनिल कु वर्मा, मनीष झा,संजीव कुमार,अजय आजाद एवं अन्य लायन सदस्य उपस्थित होकर इस कैंप में सहयोग करते रहें। जानकारी सुधीर कुमार गुप्ता सचिव ईस्ट चंपारण लायंस क्लब ने दी।