पशुपालन, पीएम विश्वकर्मा योजना व लोक अदालत की दी जानकारी

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 16ता.मोतिहारी। प्रखण्ड केे छपवा बाजार, फुलवरिया सहित अन्य गाँव कस्बों में पशुपालन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना व लोक अदालत से मिलने वाले लाभ को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सह टिकाकर्मी अवधेश कुमार गुप्ता ने लोगों को जागरूक किया। लोगों को जागरूक करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत अठारह ट्रेड में लोगों के कौशल को निखारने के लिए मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से प्रशिक्षण दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अवधि में पाँच सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले को दी जाएगी है। साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र दी जाएगी हैं, जो पहचान पत्र का काम आएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के लाभार्थी को पंद्रह हजार रुपये की टूलकिट खरीदने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार की ओर से इस योजना में अठारह पारंपरिक कौशल वाले व्यवसायों को शामिल किया गया है, जिससे कि पूरे भारत में मौजूद ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को मदद मिलेगी। इनमें कारपेंटर, नाव बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, सुनार, मिट्टी के बर्तन और अन्य सामान बनाने वाले कुम्हार, मूर्तिकार, राज मिस्त्री, मछली का जाल बनाने वाले, खिलौने बनाने वाले, जुत्ता चप्पल बनाने वाले, नाई समेत अन्य शामिल हैं। वही पशुपालन को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा पशुपालन व कृषि को बढ़ावा देने हेतू अनेकों योजना चलाई जा रही हैं, जागरूकता के अभाव के कारण बहुत से किसान व पशुपालक, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाते हैं। इसलिए हम सबको जागरूक बनने की आवश्यकता है। उन्होंने मछली पालन, गो पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन करने पर अधिक ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार बहुत से योजनाओं में अनुदान राशि भी देती है, जिससे कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति सुधार कर रोजगार पा सकते हैं। कृषि को लेकर उन्होंने कहा कि अनाज की अधिक पैदावार के लिये, कृषि हेल्प लाइन से जुड़कर उचित सलाह ले, जिससे अनाज की पैदावार अधिक मात्रा में हो सके। इसके साथ ही उन्होंने लोक अदालत, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, राष्ट्रीय लोक अदालत व टेली लॉ कानूनी सहायता से मिलने वाली लाभ की महत्वपूर्ण जानकारी दी।