SP से लेकर पूरा पुलिस महकमा उरता सड़क पर, सभी बैंकों में चलाया सघन जांच

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.शिवहर– तिरहुत रेंज क्षेत्र के आईजी पंकज सिंहा के निर्देश के आलोक में आज शिवहर जिला में एसपी अनंत कुमार राय समेत पूरा जिला के पुलिस महकमा सड़क पर उतरी ओर सभी बैंकों में चलाया गया सघन जांच. एसपी अनंत कुमार राय ने बताया की खुद एसपी अनन्त कुमार राय, एसडीपीओ अनिल कुमार, नगर थाना अध्यक्ष सामर्थ कुमार, श्यामपुर भटहां थाना अध्यक्ष अजय कुमार, तरियानी थाना अध्यक्ष समेत जिला के सभी थाना के थाना अध्यक्ष के द्वारा बैंकों का जांच किया है. एसपी ने बताया की जिला में क्राइम कंट्रोल करने के बैंक के आस पास बेबजह घूमने वाले लोगो की जमकर क्लास लगाया है. ओर बैंक में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिया है की किसी भी व्यक्ति पर अगर संदेह होती है तो सीधा हिरासत में लेकर वरीय अधिकारियों की उसकी सूचना दे. एसपी ने बताया की जिला में क्राइम कंट्रोल करना पहली प्राथमिकता