सरकार रुपए लेकर ताबड़-तोड़ कर रही ट्रांसफर-पोस्टिंग : मरांडी
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर होगी जीत दर्ज
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 07 ता०बोकारो : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गुरूवार को होने वाले धनबाद में आयोजितकार्यक्रम में जाने के दौरान बुधवार की रात्रि बोकारो निवास में रूके. अहले सुबह बोकारो विधायक आवास में गुरूवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा की प्रधानमंत्री 2047 तक विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं. भोजन, वस्त्र, आवास, शिक्षा को हर लोगों के लिए सुलभ हो, इसके लिए केंद्र सरकार काम कर रही है. झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने की दिशा में काम किया जा रहा है.झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद भी राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. हेमंत सोरेन के करीब साढ़े चार वर्ष बाद नेतृत्व बदला. चम्पाई सोरेन की सरकार बनी. लेकिन कार्य प्रणाली में कोई बदलाव नहीं आया. भ्रष्टाचार के कारण ही पूर्व के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज जेल में बंद है. उन्होंने सरकार पर रुपए लेकर ताबड़तोड़ ट्रांसफर-पोस्टिंग करने का आरोप लगाते हुए, झारखंड में विधि-व्यवस्था पूरी तरह फेल बताया. कहा कि सरकार ने पुलिस को रुपए वसूलने में लगा दिया है. जबकि पुलिस का काम अपराधियों को पकड़ना और उन्हें सजा दिलाना होता है. इधर झारखंड में बेरोजगार युवा काफी परेशान हैं.जब झारखंड बनाने का वक्त था तब 1993 में नरसिम्हा राव की सरकार बचाने के लिए शिबू सोरेन ने पैसा ले लिया. 2012 में राज्यसभा चुनाव में वोटिंग करने के लिए सीता सोरेन ने पैसा लिया. कोर्ट ने यह कहा है कि कोई भी एमएलए, एमपी पैसे लेकर वोट करते या प्रश्न पूछेंगे, तो इन पर आपराधिक मामला चलेगा. शिबू सोरेन परिवार पर तंज कसते हुए और उनके परिवार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए एमपी-एमएलए बनते हैं. जबकि ये अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और खदान लेने के लिए एमपी-एमएलए बने हैं. शिबू सोरेन परिवार के पास आज सबसे अधिक जमीन है. हमारे पास जमीन की डीड है. ये सारी जमीन संथाल, उरांव, आदिवासियों की है. नाम बदल-बदल कर जमीन लिया गया है. सुदेश महतो की चंदनकियारी सभा के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी राजनेता को स्वयं का फैसला करने का अधिकार है. धनबाद और चतरा की सीट पर भी जल्द उम्मीदवारों की घोषणा होगी. एक प्रश्न के जवाब में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक और अन्य राज्य में चुनाव जीतती है. तब ईवीएम पर सवाल खड़ा नहीं करती है. जब बीजेपी चुनाव जीतती है तब ईवीएम पर सवाल खड़ा किया जाता है. कल्पना सोरेन के बीजेपी को भगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इनके ससुर भी यही कहते थे. उन्होनें कहा की विगत दस वर्षों में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं आयुष्मान कार्ड, शौचालय, आवास, गैस कनेक्शन के अलावा अन्य योजनाओं का लाभ देश की जनता को मिला है. इन योजनाओं के माध्यम से देश के लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. इन सभी उपलब्धियों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हुई है. देश के अंदर अद्भुत आधारभूत संरचना तैयार हुआ है. बेरोजगारी के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सड़क के अलावा अन्य क्षेत्रों में हुए निर्माण कार्य में युवाओं को रोजगार का अवसर मिला. छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले लोग ऋण लेकर रोजगार कर रहे हैं. महंगाई स्थिर हुई.मौके पर बोकारो के विधायक बिरंची नारायण, जिलाध्यक्ष जयदेव राय, रोहित लाल सिंह, संजय त्यागी, कमलेश राय सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।