समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह की शानदार जीत

लखनऊ-उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर जारी मतगणना में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने शानदार जीत हासिल कर ली है. बीजेपी के दारा सिंह चौहान पर सुधाकर सिंह ने बड़ी जीत हासिल की है. घोसी सीट पर हुए उपचुनाव में सुधाकर सिंह ने दारा सिंह चौहान को 42759 वोटों के अंतर से हराया। इस उपचुनाव में सुधाकर सिंह को 124427 जबकि दारा सिंह चौहान को 81668 वोट हासिल हुए, घोसी उपचुनाव में 32वें की मतगणना के बाद सपा को बड़ी जीत हासिल हुई। चौथे राउंड की गिनती के बाद भी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह आगे चल रहे थे. दारा सिंह चौहान किसी भी राउंड में बढ़त नहीं बना पाए।

जीत को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ये झूठे प्रचार और जुमला जीवियों की पराजय है। ये दलबदल-घरबदल की सियासत करने वालों की हार है। ये नतीजा भाजपा का अहंकार और घमंड को चकनाचूर करने वाला है। ये एक ऐसा चुनाव है, जिसमें जीते तो एक विधायक हैं। पर हारे कई दलों के भावी मंत्री हैं। इंडिया टीम है और PDA रणनीति। जीत का हमारा ये नया फॉर्मूला सफल साबित हुआ है। घोसी की जनता को धन्यवाद। सुधाकर सिंह को जीत की बधाई। सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद यह सीट खाली हो गई। फिर 8 अगस्त को उपचुनाव का ऐलान हुआ। 10 अगस्त से नामांकन से शुरू हुआ, जिसके लिए अंतिम तिथि 17 अगस्त रखी गई थी। वहीं, चुनाव प्रचार 3 सितंबर तक चला। 5 सितंबर को वोटिंग हुई थी।

क्षय रोग मुक्त -15 मई से शुरू होगा विशेष टीबी रोगी चिन्हीकरण अभियान

घोसी में योगी और अखिलेश की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। भाजपा ने उपचुनाव में मंत्रियों की फौज उतार दी थी। बीजेपी के लिए 26 मंत्री और 60 से ज्यादा विधायक ने प्रचार किया। सीएम योगी ने भी चुनावी जनसभा की। ​​​​​बीजेपी ने पिछड़ी जाति के वोटरों को साधने के लिए ओपी राजभर को, निषाद वोटरों को साधने के लिए संजय निषाद, कुर्मी वोटरों को साधने के लिए एके शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह, ब्राह्मण वोटरों को साधने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मुस्लिम समाज के पसमांदा वोटरों को साधने के लिए दानिश आजाद अंसारी को घोसी के रण में उतरा गया। सपा की तरफ से अखिलेश यादव, शिवपाल यादव समेत कई नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।​ शिवपाल तो नामांकन के बाद से ही घोसी में डटे रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *