एचएस कॉलेज में प्राध्यापक से अतिथि शिक्षक भिड़े

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 10ता.मुंगेर: एचएस कॉलेज में दर्शनशास्त्रत्त् विषय की आंतरिक परीक्षा में महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के निर्देशानुसार वीक्षण कार्य में शामिल अर्थशास्त्रत्त् के प्राध्यापक डॉ. चंदन चन्द्र चुन्ना के साथ अतिथि शिक्षक के द्वारा मारपीट पर उतारू होने और अभद्र व्यवहार के साथ जान मारने की धमकी दिए जाने की खूब किरकिरी हो रही है. महाविद्यालय में सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान नियमित प्राध्यापक से अतिथि शिक्षक द्वारा किए गए इस घटना को लेकर शिक्षाविदों ने भर्त्सना की है.इधर अपने साथ हुए इस व्यवहार को लेकर प्राध्यापक डॉ. चुन्ना ने प्रभारी प्राचार्य के साथ मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, महासचिव, मुगुटा विवि शिक्षक संघ, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्रत्त् विभाग, कुलानुशासक, सचिव, महाविद्यालय शिक्षक संघ को भी प्रतिलिपि प्रेषित कर जानकारी दी है. आवेदन में प्राध्यापक डा. चुन्ना ने बताया कि जन्तु विज्ञान विभाग के अतिथि शिक्षक किसी बात को लेकर मुझसे नाराजगी जता रहे थे. तभी इतिहास विभाग के अतिथि शिक्षक मुझे अपशब्द कहते हुए धक्का देने लगे. वे मेरे साथ बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे. उसके बाद मैं कक्षा में चला गया और परीक्षा में वीक्षण कार्य करने लगा. पुन दूसरी पाली में वीक्षण कार्य में अचानक डॉ. यादवेन्द्र रणधीर, डा. रविरंजन चौधरी, एवं डॉ. अमर कुमार कक्षा में आए. जहां डॉ. यादवेन्द्र रणधीर ने मुझे अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी. डॉ. चुन्ना ने प्रभारी प्राचार्य से यथाशीघ्र उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. अन्यथा महाविद्यालय के सभी नियमित शिक्षक किसी भी अकादमिक कार्य करने में असमर्थ हैं और आगे से किसी की वीक्षण अथवा निर्धारित कार्य का बहिष्कार करेंगे.इस बाबत प्रभारी प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि अतिथि शिक्षक के द्वारा नियमित प्राध्यापक के साथ किया गया बर्ताव बेहद ही शर्मनाक है. ऐसी घटना की जानकारी से विश्वविद्यालय को अवगत करा दिया गया है. वहीं डा. यादवेन्दु रंधीर ने कहा कि डॉ. चुन्ना का आरोप बिल्कुल गलत और बेबुनियाद है. महाविद्यालय के छात्रों से भी मामले की स्पष्ट जानकारी ली जा सकती है.

एमएमटीएम कॉलेज तथा एमएम कॉलेज का हिन्दी- प्रधानाध्यापक ने किया औचक निरीक्षण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *