भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर का 66वीं पुण्यतिथि मनाया गया-हरिनाथ
Media House कांके-रांची लोकसभा अंतर्गत कांके प्रखंड के दानवीर भामाशाह नगर,रिंग रोड सुकुरहुटू हरिनाथ ट्रेडर्स प्रतिष्ठान परिसर पर भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा संकल्प के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय के योद्धा लोकहित अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद एवं संचालन लोकसभा प्रभारी हरिनाथ साहू ने किया। मौके पर में मुख्य रूप से लोकहित अधिकार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह कांके विधानसभा प्रभारी मुकुल नायक, मीडिया प्रभारी डॉक्टर दानेश्वर साहू, मंत्री संजय लोहरा,चंद्रू उरांव चरकू लोहरा, मुकेश महतो, रघु प्रजापति सहित अन्य उपस्थित हुए।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे