प्रधान डाकघर मोतिहारी में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन
अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 2ता.मोतिहारी l वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम आठ माह और मुख्य डाक महाअध्यक्ष बिहार सर्किल, पटना द्वारा आहूत खाता खोलने के विशेष अभियान के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाक कर्मयोगियो का सम्मान समारोह का आयोजन प्रधान डाकघर , मोतिहारी में किया गया । मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मोतिहारी एवं विशिष्ट अतिथि , पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का उद्घाटन किया गया ।वहीं जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में डाकघर से सम्बंधित अपने बचपन की यादें साझा की I उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में डाकघर की भूमिका पर मार्गदर्शन दिया I अपने वक्तब्य में यह कहा कि डाकघर ही ऐसी संस्था है जिसकी अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई हैं I पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में चम्पारण प्रमंडल के अच्छे कार्य की सराहना की I डाक विभाग के वित्तीय समावेशन में भूमिका पर उन्होंने प्रकाश डाला I बिहार पुलिस के पत्रों का डाक विभाग द्वारा वितरण किए जाने पर उन्होंने हर्ष जताया, तथा सुकन्या समृधि योजना एवं डाक जीवन बीमा की सराहना किए I
सम्मान समारोह में 200 से अधिक ग्रामीण डाक सेवको, एम टी एस , पोस्टमैन, डाक अधिदर्शक,डाक सहायक आदि का सम्मान किया गया Iअतिथियों का स्वागत- सह – सम्मान डा. आशुतोष आदित्य, डाक अधीक्षक, चम्पारण प्रमंडल मोतिहारी के द्वारा किया गया I
स्वागत भाषण शशिभूषण प्रसाद, सहायक डाक अधीक्षक के द्वारा किया गया I वहीं मंच का संचालन मो.शाहिद इकबाल, विकास पदाधिकारी के द्वारा किया गया l कार्यक्रम का संबोधन अरविन्द कुमार रमण, डाक निरीक्षक, आशुतोष कुमार डाक निरीक्षक एवं कमलेश प्रसाद साह डाक निरीक्षक के द्वारा किया गया I सम्मान पाने वाले डाक कर्मीगण काफी उत्साहित हुए । इस अवसर पर बिजय प्रसाद, डाकपाल, सियाराम कुमार, अजय कुमार दुबे, अनिश कुमार, संजीव कुमार ओझा, कुमार बिभोर, अमिताभ कुमार सिंह श्रीमती स्मिता गुप्ता, श्री अनमोल कुमार, प्रिय भुषण कुमार, उमेश कुमार शैलेन्द्र कुमार, रवि शंकर कुमार अदि उपस्थित रहें I