चास में दिन दहाड़े झपटामार अपराधियों ने महिला के गले से सोने का चेन छीनकर हुए फरार।

बोकारो में नही है अपराधियों में पुलिस का खौफ,दिन दहाड़े छिनतई की घटना को दे रहे अंजाम

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 09ता०बोकारो : दिन दहाड़े बाईक सवार अपराधियों ने महिला के गले से सोने का चेन छिनकर नौ दो ग्यारह हो गये. मामला चास के बाईपास रोड़ स्थित शिव मंदिर के समीप पांच बजे शाम की है। हजारीबाग के गोरहर गांव की रहने वाली महिला पूनम कुमारी के साथ घटना उस वक्त घटी जब महिला चास शिव मंदिर समीप सड़क किनारे लगे ठेले पर अनार की खरीदारी करने पहुंची थी.अभी मोलभाव कर ही रही थी की अचानक से बाइक पर सवार दो युवक आये और पीछे से चैन पर झपटा मार चैन ले नौ दो ग्यारह हो गये. महिला चिल्लाती हुई कुछ दुरी तक पीछा भी किया. तब तक दोनो अपराधी निकल चुके थे। इस घटना की सुचना चास थाना को दी गई.मौके पर पहुंची चास थाना पुलिस ने मामले की जाॅच-पड़ताल करते हुए पिडित महिला का मामला दर्ज किया है.पिडित महिला हजारीबाग से अपने बच्चों संग चास के यदुवंश नगर में रहने वाली अपने बहन के घर आई हुई है। पिडित महिला पूनम कुमारी ने बताया की 54 हजार का चेन था जो ससुराल से मिला था। साथ में आई यदुवंश नगर चास की रहने वाली महिला की बहन सुनीता देवी ने बताया की बाजार करने चास आये हुए थे की अचानक से बाईक पर सवार दो युवक हेलमेट लगाए हुए थे झपटा मार कर सोने का चैन लेकर फरार हो गये दिन दहाड़े इस तरह की घटना होना कही ना कही अपराधियों पर बोकारो पुलिस का खौफ नही दर्शाता है।अपराधियों के कारण महिलाएं कतई कही सुरक्षित नही है घर से निकलने से भी अब महिलाए डरेगी।

मैराथन दौड़ से युवाओं में एड्स की सावधानियों और इलाज के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद मिलेगी : एसडीओ, चास

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *