मधुबनी में बदमाशों ने करोड़ों की डकैती को अंजाम दे डाला,करीब 50 डकैतों ने साहरघाट में एक व्यवसायी के घर खूनी खेल के दौरान तांडव किया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 10ता.बिहार। बिहार के मधुबनी में बदमाशों ने करोड़ों की डकैती को अंजाम दे डाला। करीब 50 डकैतों ने साहरघाट में एक व्यवसायी के घर खूनी खेल के दौरान तांडव किया। मामला 12 बजे रात के बाद का है। सोने चांदी के जेबरात लूटने से पहले बदमाशों ने घर के लोगों से आलमारियों की चाभी मांगी। चाभी देने से इंकार करने पर अपराधियों ने चाकूबाजी शुरू कर दी। इस दौरान परिवार के पांच लोगों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया।20-25 की संख्या में बदमाश घर में घुस कर लूटपाट कर रहे थे। उतनी ही संख्या में अपराधी कमरों के बाहर बरामदे से बम विस्फोट और फायरिंग कर रहे थे। जब पुलिस पैट्रोलिंग पार्टी पहुंची तो डकैतों ने बमबाजी कर दी, दोनों तरफ से फायरिंग हुई। जिसमें किसी डकैत को गोली लगी या नहीं, ये साफ नहीं है लेकिन पुलिस के दो जवान बम से घायल हो गए। एक गंभीर है जिसे मधुबनी भेजा गया है। घायल जवानों में उमेश यादव और दिनेश प्रसाद शामिल हैं।घायलों में में गृहस्वामी राजकुमार गामी, उनकी पत्नी चन्द्रकला देवी, दो पुत्र पिंटू गामी, रणजीत गामी और दामाद गोपाल प्रसाद के नाम शामिल हैं। गृहस्वामी की बेटी पूनम कुमारी ने बताया कि मेनगेट का ताला तोड़ कर अपराधियों का समूह घर में घुसा। उसके बाद नई बहुएं समेत घर की सभी महिलाओं के करोड़ों रुपये के सोने चांदी के गहने लूट लिये।अपराधियों को भागने के बाद रात को एसपी सुशील कुमार व डीएसपी नेहा कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। फिलहाल जिले के कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है। और अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है।

रामनगर पार्वती कन्या विद्यालय में शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न,सर्व सहमति से जगदेव राम को अध्यक्ष व संदीप मिश्रा को वरीय उपाध्यक्ष बनाया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *