नवादा मोहल्ला में अपराधियों ने एक घर को टारगेट कर हथियार के बल पर लूट की घटना को दिया अंजाम

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.गया। के कंडी नवादा मोहल्ला में अपराधियों ने एक घर को टारगेट कर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने घर के सभी सदस्यों को आधे घंटे तक बंधक बना कर नगदी व लाखों रुपए की जेवरात लूट कर फरार हो गए। दरअसल, चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा पेट्रोल पंप के समीप स्थित कौशलेन्द्र कुमार के घर को अपराधियों ने टारगेट किया था। पीड़ित ने बताया कि घर से सामान लाने के लिए उपर के तल्ले से नीचे उतर रहे थे। इसी क्रम में पांच की संख्या में रहे अपराधी घर में घुस गए।हथियार के बल पर सभी को बनाया बंधक

वहीं पीड़ित ने बताया कि हथियार से लैस पांचों अपराधियों से सबसे पहले हमे और पत्नी को अपने कब्जे में लिया। जब विरोध करने लगे तो मारपीट कर पिस्टल सटा दिया और एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने घर के अन्य सदस्य के साथ राजमिस्त्री को एक कमरे में सभी को बंधक बना बैठा दिया। शोर मचाया तो मार देगे गोली
पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने कहा कि जो भी गहना व रुपया है, जल्द बता दो कहां रखा है। अगर किसी प्रकार से शोर मचाया तो गोली मार देंगे। इस दौरान अपराधियों ने घर में रखे बक्से और ट्रंक में रखे करीब चार लाख के गहने और डेढ लाख रुपए नगदी लूट कर फरार हो गए।थाने में की शिकायत घटना के बाद पीड़ित परिवार चंदौती थाना में लूट की वारदात की लिखित शिकायत किया है। उन्होंने पुलिस को वारदात की पूरी कहानी पुलिस के समक्ष रखी। उसके बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लिया और छानबीन शुरु कर दी।

मुहर्रम पर्व की तैयारी को लेकर डीएम पहुंचे बैरगनिया के चकवा रैन, भीड़ को देख अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *