सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को आंसर सीट उपलब्ध कराने वाले गिरोह के सदस्य को लखीसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 5ता.लखीसराय: बिहार पुलिस की रद्द हुई भर्ती परीक्षा को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को आंसर सीट उपलब्ध कराने वाले गिरोह के सदस्य को लखीसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकड़पुरा गांव निवासी अरविंद महतो के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने चंदन के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, इसके अलावा उसके चार बैंक खातों में रखे गए 16 लाख रुपए को होल्ड कर खाता फ्रीज कर दिया गया है.

बुधवार की शाम अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने बताया कि 1 अक्टूबर को सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से कुछ सेटरों के होने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के बाद एसआईटी की टीम गठित कर छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पॉलिटेक्निक कॉलेज विद्यापीठ चौक तथा दाल पट्टी के पास से 13 सेटरों को गिरफ्तार किया था. उन लोगों के पास से माइक्रो प्रिंटर, मोबाइल, आंसर सीट और पांच चार पहिया वाहन को जब्त किया था.इस कार्रवाई के दौरान दो सेटर फरार हो गये थें. उन्होंने बताया कि फरार सेटर चंदन कुमार को बुधवार उसके गांव जकरपुरा से गिरफ्तार किया गया है. चंदन कुमार इस गिरोह का एक महत्वपूर्ण सदस्य है. परीक्षा में सेटिंग से संबंधित कई साक्ष्य उसके पास से मिले हैं चंदन के पास से चार पन्नों का महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किया गया है उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के बैंक खाता को फ्रिज करवाते हुए 16 लाख रुपए होल्ड करवाया गया है, उन्होंने बताया कि इस गिरोह का एक अन्य अभियुक्त दिल्ली फरार हो गया है उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।

1821 लीटर शराब सहित एक नाबालिग गिरफ्तार,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *