गुरमुरा में स्थापित अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण का वर्चुवल माध्यम से

Media House सोनभद्र-शिक्षा, सांस्कृतिक एवं खेल का संवर्धन को बढ़ावा देने के मकसद से आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 1115 करोड़ की लागत से निर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण का वर्चुवल माध्यम से गुरमुरा में स्थापित अटल आवासीय विद्यालय परिसर में दिखाया गया, इस मौके पर  राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौड़, सांसद राज्य सभा रामसकल, विधायक सदर भूपेश चौबे, मण्डल आयुक्त मीरजापुर डॉ मुथुकुमार स्वामी बी, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिलाध्यक्ष अपना दल सत्य नारायण पटेल, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, विद्यालय के बच्चे व अभिभावकगण सहित अन्य लोगों ने सजीव प्रसारण कार्यक्रम को देखा। कार्यक्रम का शुभारम्भ  दीप प्रज्जवलित कर भगवान गणेश जी व माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को संगीत व खेलकूद में अव्वल आने पर प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया और बच्चों को खेलकूद के साथ भी बेहतर शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में  राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौड़, सांसद राज्य सभा रामसकल, विधायक सदर भूपेश चौबे,मण्डल आयुक्त मीरजापुर डॉ मुथुकुमार स्वामी बी, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा पौध रोपण किया गया और पर्यावरण को संतुलन बनाए रखते हेतु एक संदेश दिया गया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा योगाभ्यास का प्रदर्शन किया गया।

वृक्षारोपण अभियान से जुड़े सभी विभाग आवश्यक तैयारियाॅ निर्धारित समय के अन्तर्गत करें पूर्ण-जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *