अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 29ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण।मोतिहारी कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023 – 24 के आलोक में जिला प्रशासन, मोतिहारी द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2023 का उद्घाटन मुख्य अतिथि , जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर गुब्बारा उड़ाकर किया गया ।
स्थानीय खेल भवन, एवं गाँधी मैदान, मोतिहारी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में मोतिहारी जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालय के लगभग दो हजार पाँच सौ बालक – बालिका अंडर 14, 17 और 19 आयु वर्ग में 16 विभिन्न खेल विद्याओं में भाग ले रहे है। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को सच्ची भावना के साथ खेल खेलने एवं अनुशासन के साथ खेलों में भाग लेने को कहा। सभी खिलाड़ियों को राज्य एवं देश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। इस उद्घाटन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
सोमवार को प्रतियोगता का अतिम दिन सभी खेलों के विजेता,उप विजेता को मेडल देकर पुरस्कृत किया जाएगा। आज सम्पन्न हुए प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है l
वालीबॉल 14 बालिका
वालीबॉल अंडर 14 बालिका में रा0 म0 वि0 कटहां की टीम विजेता रही। वही अंडर 19 बालिका में उ0वि0 मलाही की टीम विजेता हुई।
एथलेटिक्स अंडर 14 बालक 100 मी0 रोहित कुमार – प्रथम इम्तियाज आलम – द्वितीय राहुल कुमार, तृतीय
एथलेटिक्स अंडर 14 बालिका 100 मी0
सपना कुमारी -प्रथम
नंदनी कुमारी – द्वितीय
कुमारी वैष्णवी तृतीय
एथलेटिक्स अंडर 14 बालिका 400 मी0
नामिका कुमारी प्रथम
कृति सिंह — द्वितीय
मुस्कान कुमारी तृतीय
एथलेटिक्स अंडर 14 बालक 400मी0 में चिन्टु कुमार प्रथम, साहिल अंसारी – द्वितीय रवि कुमार – तृतीय l इस मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा पदाधिकारी,सभी जिला खेल संघ के सचिव, एथलेटिक्स, कबड्डी, क्रिकेट, वालीबॉल इत्यादि के तकनीकी पदाधिकारी भी उपस्थित थें।