करमा पुलिस द्वारा अन्तरप्रांतीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, वाहन से 6582 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब/बीयर बरामद

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 16ता.सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलायें जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना करमा पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी । गठित टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि तस्कर वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप पंजाब से बिहार ले जाने वाले है । इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भैरोपुर कुचमरवां मोड़ मीरजापुर की तरफ रोड के किनारे ग्राम केकराही से 1 अदद डीसीएम कंटेनर वाहन संख्या BR 50 GA 5332 को मय चालक के साथ भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब/बीयर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 49/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 60/63/आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने कही।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरी गाड़ी में पंजाब से बनी हुई अवैध अंग्रेजी शराब है जिसे बेचने के लिए हम रॉबर्ट्सगंज के रास्ते बिहार ले जा रहा हूं । दिनांक -12.05.2023 को मिठ्ठू कुमार ने वाहन मय कागजात जालंधर पंजाब से लाकर दिल्ली में दिया बताया कि इसमें केमिकल पाउडर लदा है बिहार ले जाना है, मुझे 3000 रुपये नगद देकर बताया कि रास्ते में तेल की व्यवस्था क्लोकरी नामक व्यक्ति कर देगा ।

बाबा साहेब ने भारत के संविधान के निर्माण में निभायी अहम भूमिका-जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *