मैनाटॉड प्रखण्ड में मनरेगा योजना के तहत अवैध राशि वसूली से संबंधित सूचना की जाँच

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पश्चिम चम्पारण, बेतिया।

मीडिया हाऊस न्यूज़ एजेंसी बेतिया। मैनाटॉड प्रखण्ड में मनरेगा योजना के तहत अवैध राशि वसूली से संबंधित सूचना की जाँच जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के निदेश पर निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के नेतृत्व में त्रिसदस्यीय जॉच दल (अनुमण्डल पदाधिकारी, नरकटियागंज एवं जिला वित्त प्रबंधक, पश्चिम चम्पारण, बेतिया) द्वारा किया गया है।

प्राप्त जॉच प्रतिवेदन में कनीय अभियन्ता, मनीष रंजन द्वारा श्री कीर्ति आजाद उर्फ राहुल, कम्प्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से मनरेगा योजना में एम०बी० संधारित करने के बदले श्री अजय कुमार साह से अवैध राशि की वसूली की गई है, जो मनरेगा नियमों के प्रतिकूल एवं भ्रष्टाचार में संलिप्तता को प्रदर्शित करता है। प्राप्त UPI मनी ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट में राहुल बेलवा टोला अंकित है, जिन्हें अलग-अलग तिथियों पर राशि प्राप्त हुई है।

वायरल विडियो की पुष्टि के उपरांत जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा मैनाटॉड प्रखण्ड में मनरेगा योजना के तहत कार्यरत श्री मनीष रंजन, कनीय अभियंता एवं दैनिक वेतन भोगी कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री कीर्ति आजाद उर्फ राहुल के विरूद्ध मैनाटॉड थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसका काण्ड सं० 120/25, दिनांक 19.06.2025 है। साथ ही श्री कीर्ति आजाद उर्फ राहुल को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त करने तथा श्री मनीष रंजन, कनीय अभियंता (मनरेगा) को उक्त कृत्य के लिए संविदा समाप्ति के बिन्दु पर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

चंपारण रेंज के नए DIG हर किशोर राय ने किया पदभार ग्रहण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *