आईपीएल 2025 : अभिषेक शर्मा की धुआंधार पारी से हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदा, रचा रन चेज का इतिहास

हैदराबाद, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 27 वें मुकाबले में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को करारी शिकस्त दी। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में हैदराबाद ने 246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 गेंद शेष रहते 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। यह आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा।

सनराइजर्स की जीत के हीरो रहे युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, जिन्होंने केवल 55 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 141 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के जड़े। इस पारी के साथ ही अभिषेक आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए और उन्होंने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पंजाब के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। पहले ही ओवर से चौकों-छक्कों की बारिश शुरू हो गई। चौथे ओवर में एक नो-बॉल ने सनराइजर्स हैदराबाद की किस्मत पलट दी। 28 रन पर खेल रहे अभिषेक का कैच शशांक सिंह ने लपका, लेकिन गेंद नो-बॉल निकली। इसके बाद अभिषेक ने 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

हेड और अभिषेक की साझेदारी ने मैच की दिशा तय कर दी। दोनों ने मिलकर 74 गेंदों पर 171 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। हेड ने 37 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। 13वें ओवर में हेड युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए, लेकिन तब तक मैच सनराइजर्स की पकड़ में था।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामला, रेलवे ने गठित की 2 सदस्यीय जांच टीम

हेड के आउट होते ही अभिषेक ने अपनी ऐतिहासिक पारी को आगे बढ़ाते हुए 40 गेंदों में शतक पूरा किया। जब वो आउट हुए, हैदराबाद जीत से महज कुछ कदम दूर था। अंत में हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन ने टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।

इससे पहले पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पर 245 रन बनाए। आईपीएल 2025 में यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। ओपनर प्रियांश आर्य (13 गेंद, 36 रन) और प्रभसिमरन सिंह (23 गेंद, 42 रन) ने तेज शुरुआत दी। हालांकि, इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने वापसी की।

श्रीलंकाई युवा तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा ने अपने डेब्यू मैच में प्रभसिमरन को आउट कर अहम विकेट दिलाया। पंजाब की बल्लेबाज़ी चमकी जरूर, लेकिन सनराइजर्स के बल्लेबाजों के सामने यह स्कोर भी छोटा पड़ गया।

–आईएएनएस

डीएससी/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *