भाकपा और सहयोगी संगठनों की बैठक, राज्य सम्मेलन को ओबरा में कराने का लिया गया निर्णय।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.ओबरा (सोनभद्र)-उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के 14 वें राज्य सम्मेलन की तैयारी हेतु उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ (एटक) कार्यालय ओबरा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), जिला ट्रेड यूनियन, बिजली कर्मचारी संघ और उ० प्र० खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक पार्टी व एटक के वरिष्ठ नेता कामरेड लल्लन राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

जहां बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा उ० प्र० राज्य के सचिव मंडल के नेता व उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के प्रांतीय महामंत्री कामरेड फूलचन्द यादव ने कहा कि दुनियां में आज उथल पुथल मची हुई है, दुनियां परमाणु युद्ध के दरवाजे पर खड़ी है इसके पीछे विकसित देश अपना बर्चस्व बनाने के लिए साजिश में लगे हैं, प्रमुख रुप से अमेरिका अपना बर्चस्व कायम करने के लिए सब कर रहा है, सोवियत संघ के विघटन के साथ ही अमेरिका को नाटो को भंग कर देना चाहिए था, वह उल्टे ही लगातार इसकी संख्या बढ़ाने में लगा है यूक्रेन और रुस युद्ध के पीछे अमेरिका का हाथ है जबकि समस्या का हल बातचीत के माध्यम से निकाला जा सकता है किसी भी समस्या का हल युद्ध नहीं शान्ति है । भाकपा नेता ने आगे कहा कि भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार संविधान, लोकतंत्र, समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता की विरोधी है। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार साम्प्रदायिकता का नंगा नाच कर रही है जबकि संविधान की प्रस्तावना में पहले चार शब्द हैं ” हम भारत के लोग “, उसी संविधान के अन्दर समाजवाद, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता लिखा हुआ है, सविधान की शपथ लेने के बाद भी भाजपा के लोगों उसमें विश्वास नहीं है समाजवाद को पाखंड कहा जा रहा है! यही कारण है कि कर्नाटक की जनता इस चुनाव में भाजपा और नीतियों को नकार दिया, जिसका असर अब आने वाले हर चुनाव में भाजपा के खिलाफ दिखाई देगा ।

खनन न्यूज - बिना माइन टैग व अवैध ओवरलोड वाहन मिले तो सम्बन्धित पट्टाधारक/भण्डारण अनुज्ञप्तिधारक/क्रशर संचालक/स्वामी के विरूद्ध होगी कार्यवाही-ज्येष्ठ खान अधिकारी

बैठक में बिजली कर्मचारी के प्रांतीय नेता कामरेड अजय सिंह और समाजवादी विचारक व लोकतंत्र सेनानी कामरेड राम अवध यादव ने संगठन और पार्टी की मजबूती पर बल देते हुए विचार व्यक्त किया । भाकपा की इस बैठक में उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के अक्टूबर माह में होने वाले राज्य सम्मेलन के लिए स्वागत समिति का भी विस्तार किया गया और निर्णय किया कि खेत मजदूर यूनियन का चौदहवां राज्य सम्मेलन ओबरा में ही कराया जाएगा। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड सी.पी. माली, कामरेड लालता प्रसाद तिवारी, कामरेड राम बदन यादव, कामरेड अशोक कुमार कन्नौजिया ( एडवोकेट), कामरेड राम सागर शर्मा, कामरेड पशुपतिनाथ विश्वकर्मा, कामरेड प्रदीप कन्नौजिया, कामरेड देव कुमार विश्वकर्मा, कामरेड दिनेश्वर बर्मा, कामरेड प्रेम चंद्र गुप्ता, कामरेड मुन्नी लाल दिनकर, कामरेड राजेन्द्र प्रसाद,कामरेड कमलेश गोंड, कामरेड विरेन्द्र सिंह गोंड व कामरेड कन्हैया लाल आदि प्रमुख रूप मौजूद रहे और बैठक का संचालन भाकपा के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *