नगर के बुलाकी सिंह चौक के जंगी हनुमान मंदिर का 24.74 लाख की लागत से होगा जीर्णोद्धार:गरिमा
नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित योजना की निविदा जारी होने के बाद स्थल निरीक्षण करने दल बल सहित पहुंचीं नगर निगम की महापौर

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी बेतिया । महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित सभी सार्वजनिक स्थान और धरोहरों की सुरक्षा और सौंदर्यीकरण को उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में शामिल कर लिया है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए नगर निगम बोर्ड द्वारा नगर के बुलाकी सिंह चौक स्थित जंगी हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की योजना को स्वीकृति देने के बाद इसकी निविदा भी जारी कर दी गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की इस योजना पर कुल 24,74,616 रुपए की लागत आएगी। महापौर ने बताया कि इस आवंटित राशि से संपूर्ण मंदिर परिसर की चारदीवारी, मंदिर का शेड के साथ परिसर के संपूर्ण फर्श पर टाइल्स पेवर ब्लॉक लगाकर संपूर्ण मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की योजना को दी गई स्वीकृति के आधार पर इसकी निविदा जारी कर दी गई है। नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित योजना की निविदा जारी होने को लेकर योजना का स्थल निरीक्षण करने दल बल सहित पहुंचीं महापौर ने बताया कि आगामी 26 दिसंबर तक में निविदा प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद चयनित एजेंसी को अगले तीन माह में ही गुणवत्ता पूर्ण निर्माण पूरा करना होगा।









