कालमिनिक राम भक्त संत बन जाता है अयोध्या से जड़ी बुटी नही ला सका तो रास्ते में ही आश्रम खोलकर खड़ा हो जाता है : सरयू राय

सरकार उनकी है गृहमंत्री को लिख कर सीबीआई से जांच करा ले : सरयू राय

धनबाद लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार ढुल्लु महतो की घोषणा के बाद बोकारो, धनबाद की चुनावी राजनीतिक माहौल गर्म

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 31ता०बोकारो : धनबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी को लेकर एक बार फिर धनबाद और बोकारो का चुनावी माहौल गर्म है एक तरफ भाजपा के दिए गए लोकसभा उम्मीदवार बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को बनाए जाने के बाद उंगली उठना शुरू हो चुका है कुछ दिन पूर्व हुए धनबाद ब्यवसायी सह भाजपा के वरिय कार्यकर्ता कृष्णा अग्रवाल और विधायक ढुल्लू महतो के ऑडियो वायरल के बाद फिर एक बार विधायक सवालों के घेरे में है वायरल ऑडियो के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय धनबाद पहुंचे उनहोनें कहा कि हमको आने का निमंत्रण दिया गया था जिस कारण हमने धनबाद गया और निमंत्रण स्वीकार किया है। बोकारो पहुंचे सेक्टर 12 के इंडिया टेन्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पत्रकारों से उन्होने कहा की अगर उन पर दर्ज मुकदमे झूठे हैं तो सरकार उनकी है वह  गृह मंत्री को लिख दे की हमारी मुकदमों की सीबीआई जांच करा दिजिए उनको चार मुकदमों में सजा हो चुकी है वो मुकदमे के बारे में क्या कहेगें बाकी मुकदमें किस तरह से गलत है किसने करा दिया कोई भावना से करा दिया कोई ऐसा ब्यक्ति करा दिया जिसको वो पसंद नही करते है की उनके अत्याचार के कारण कोई करा दिया यह जांच से साफ हो जाएगी वह सीबीआई जांच कराना चाहते है तो वह गृहमंत्री को लिखे मैं भी गृहमंत्री को कहुंगा की आपका लोकसभा का उम्मीदवार जांच कराना चाहता है जल्दी जांच करा दिजिए नॉमिनेशन आरंभ होने से पहले करा देनी चाहिए। यहां की जनता भी पहचान लेगी की जो अपने आप को राम भक्त कहने वाला है और विचार से आचरण से चरित्र से किस राम के किस गुण का प्रतिनिधित्व करता है एक राम मंदिर बना देना ही राम भक्त का प्रमाण नहीं है बल्कि उस मंदिर के लिए आधा दर्जन लोग प्रताड़ित किए गए हैं वह आत्माएं भी गृह शबरी के प्रतीक है तो राम ने शबरी के साथ जो आचरण किया था वो यह राम भक्त किस तरह से आचरण कर रहे हैं गरीब है दलित है और उनमें से कुछ उनके रिश्तेदार हैं तो इस तरह के राम भक्त को कालमिनिक ही कहा जा सकता है समय आता है तो यह कालमिनीक राम भक्त संत बन जाता है जडी बुटी अयोध्या से नही ला सका तो रास्ते में ही आश्रम खोल कर खडा हो जाता है। मैं तो अपने तरफ से लड़ने के लिए तैयार हूं कोई मुझसे भी बेहतर उम्मीदवार मिला तो उसका समर्थन करने के लिए भी  तैयार हूं मैं कांग्रेस सहित सभी पार्टियों को कहा है कि धनबाद में जिस तरह के भाजपा ने उम्मीदवार दे दिया है और उस तरह के उम्मीदवार धनबाद का प्रतिनिधित्व करेगें तो या बहुत दुर्भाग्य की बात होगी। जिस तरह के पूर्व सांसद थे उसी तरह के कोई ब्यक्ति जो किसी को हानि या किसी को परेशानी नहीं पहुंचाते थे अगर उम्मीदवार है तो प्रतिनिधित्व करें नही तो बाघमारा विधानसभा की जो स्थिति है पुरे धनबाद लोकसभा में हो जाएगी। मैंने सभी दलों से आग्रह किया है की दलीय प्रतिस्पर्धा से उपर उठीए और धनबाद लोकसभा को बचाने के लिए आप अपना सब अंहकार ,दावा प्रतिदावा सब छोड़कर एक उम्मीदवार पर तत्पर होईए और अगर नही होइएगा तो जनता खुद तय कर लेगी और आपको खुद सीन से हटा देगी जनता खुद नहीं चाहती है कि ऐसा उम्मीदवार और प्रतिनिधित्व करे जिस पर 49 मुकदमे चल रहे हो। बता दें की 30 मार्च शनिवार को धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान का एक ऑडियो वायरल चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें व्यावसायी कृष्णा अग्रवाल और सरयू राय को प्रिंस खान ने चेतावनी देते हुए धमकी दी है।

स्वच्छ भारत मिशन के लिए वेदांता ईएसएल सीएसआर टीम ने चलाया स्वच्छता अभियान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *