करीना 411 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया दो अभियुक्त

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी नौतन। गुप्त सूचना के आधार पर नूतन पुलिस को बड़ी सफलता मिली। 411 लीटर विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार की। 19 जनवरी 2025 को लगभग 7:00 बजे के करीब उत्तर प्रदेश से आने वालेनौतन मुख्य सड़क पर नौतन बाजार बाजार के समीप शराब से लगे पिकअप लेकर शराब विक्रेता जा रहे थे। नौतन पुलिस पीकप को हाथ दी शराब विक्रेता हिचकिचाया पुलिस को शंका हो गई और पुलिस तुरंत पिकअप को अपने कब्जे में ले ली। पिकअप का जांच पड़ताल किया गया तो गाड़ी पर शराब मिली। शराब सहित शराब विक्रेता को पकड़ ली पिकअप भी जप्त कर ली। शराब विक्रेता मुन्ना कुमार और अवधेश कुमार के रूप में पहचान की गई है। नौतन थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया की शराब विक्रेता को पकड़ कर जेल भेज दी गई है। एक शराब विक्रेता फरार है जिसकी छानबीन की जा रही है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे