किसान मोर्चा रामगढ़ जिला प्रभारी ने लोगों डोर टू डोर मिले
आशीष कुमार साव, मीडिया हाउस बड़कागांव- भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा रामगढ़ जिला प्रभारी ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से डोर टू डोर मिले और आने वाला 20 ,24 के चुनाव में झारखंड की तानाशाही हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का आहृवाहन किया डोर टू डोर मिलने के क्रम में नयाटांड़ पंचायत भवन में एक बैठक की गई इस बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम टांय-टांय फीस साबित हो रहा है।
महिलाओं ने श्री साव को बताया कि सरकार आपके द्वार में जो छात्र-छात्राओं को साइकिल के लिए साइकिल के लिए चेक प्रदान किया गया था बच्चे बहुत उत्साहित के साथ बैंक पहुंचे परंतु बैंक के अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को यह कह कर वापस कर दिया गया कि खाता में पैसा नहीं है इससे जो भी बच्चे बच्चियों खुशी खुशी बैंक गए थे उन्हें निराश होकर अपना घर वापस लौटना पड़ा इससे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए राजू साहू ने कहा की आने वाला समय में सभी कमर कस लें और आने वाला 2024 के लोक सभा चुनाव में कमल फूल में वोट डालकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें और विधानसभा चुनाव में यह गूंगी बहरी झारखंड सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाने मे अपनी सहभागिता निभावें इस कार्यक्रम में श्री राजू साव के साथ बड़कागांव पूर्वी मंडल महामंत्री सुमन गिरी निर्मल प्रजापति जिया उल हक विनोद कुमार गोस्वामी बसंत राम अजय प्रजापति अलाउद्दीन अंसारी संजू देवी जिरवा देवी किरण देवी सरिता देवी राजकुमारी देवी बबीता देवी मालती देवी गीता देवी उमा देवी इत्यादि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे