जनसमस्या को लेकर इस्पात मंत्री से मिले धनबाद सांसद ढुल्लू महतो

मीडिया हाउस न्युज एजेंसी बोकारो : धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने सोमवार को केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से मिलकर बोकारो स्टील प्लांट में हो रही धांधली और जन समस्याओं को पत्र के माध्यम से उनका ध्यान आकर्षण किया। मौके पर सेल चेयरमैन उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि ठेका मजदूरों के शोषण से मुक्ति के लिए ठेका दरों के आर्थिक परेशानी को दूर करना होगा । ठेकेदारों को सर्विस चार्ज (कमीशन) बढ़ाना होगा, पुराने रेट और लेस पर टेंडर बंद करना होगा । ग्लोबल कंपनियां को हाई रेट पर टेंडर की जगह लोकल ठेकेदार को काम देना होगा। क्योंकि कोई ग्लोबल कंपनी स्वय काम नहीं करती तो, कमीशन लेकर लोकल से काम करवाती है।उन्होंने विस्थापित अप्रेंटिस के संबंध भी बातें किया , जिसमे स्टील मिनिस्टर ने सेल चेयरमैन को तुरंत करवाई की आदेश दिया. उन्होंने बताया कि बोकारो स्टील प्लांट के पास हजारों सी टाइप डी टाइप और ईयर टाइप क्वार्टर खाली पड़े हैं जिससे क्वार्टर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं इन्हें यदि प्लीज या लाइसेंस पर पूर्व कर्मचारी को दिया जाए। इससे न सिर्फ क्वार्टर डैमेज होने से बचेंगे अपितु बीएसएल को राजस्व का भी प्राप्ति होगा.सांसद ने इसके साथ यूनियन का चुनाव , कोक ओवन, सिंटर प्लांट, हॉट स्ट्रिप मिल और सी आर एम के कई भ्रष्टाचार की जांच की मांग किया है। यह जानकारी जे एम एस यूनियन के महासचिव साधु शरण गोप ने दिया।