प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया किशोरी समूह की बैठक

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 18ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण।चकिया प्रखंड क्षेत्र के कुडिया पंचायत स्थित कुड़िया गांव में मुस्कान किशोरी समूह की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी चकिया रोशनी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशनी कुमारी ने किशोर-किशोरियों एवं समुदाय को संबोधित करते बुरे कहा कि यह बैठक किशोर – किशोरी सशक्ति – करण के लिए आयोजित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि इनके अंदर नेतृत्व, आत्म – विश्वास, जागरूकता और क्षमता विकास करना इस कार्यक्रम का लक्ष्य है, जिस से वे वास्तविक एवं सामाजिक परिस्थितियों का सामना करके उनका व्यावहारिक हल ढूंढ सकें। उन्होंने बाल विवाह और दहेज प्रथा के दुष्परिणामों एवं उसके कानूनी प्रावधानों से भी किशोर किशोरी को अवगत कराया।इस अवसर पर बल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन के प्रोजेक्ट मैनेजर पीयूष कुमार ने कहा किशोर – किशोरी के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उनके अंदर होनी चाहिए ताकि वह अपने और अपने समुदाय को उससे अवगत करा कर उसका लाभ दिलाने में सक्षम हो सके। उन्होंने कहा कि किशोर और किशोरी परिवर्तन दूत के रूप में काम कर समाज के लोगों का व्यवहार में बदलाव लाने में मदद करे। जिस से लोग बच्चों से काम नहीं कराए, बच्चों को कम उम्र में शादी नहीं करें और सभी बच्चे स्कूल में रहें इस के लिए एक बेहतर वातावरण का निर्माण हो , तभी हम बाल हितैसी गांव या पंचायत की कल्पना कर सकते हैं। इस मौके पर बाल रक्षा भारत यूनिसेफ के सहयोग से संचालित उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा, प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह, मुखिया गायत्री देवी, सरपंच बाबूलाल ,पंचायत सचिव फूल कुमार, चकिया प्रखंड के लिपिक गुलाम जिलानी, विकास मित्र ध्रुप कुमार, रोशनी कुमारी, मुस्कान कुमारी, अलका कुमारी , सविता कुमारी, नेहा कुमारी, अनामिका कुमारी, रानी कुमारी, सलोनी कुमारी, प्रमिला कुमारी, कंचन कुमारी, खुशबू कुमारी, शालू कुमारी, पूजा कुमारी, विनीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में किशोर किशोरी समूह की लड़कियां व समुदाय के लोग मौजूद थे।

शाहरुख बने कांग्रेस के प्रखंड महासचिव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *