कुणाल घोष ने सुकांत मजूमदार को बताया 'बच्चा', कहा – 'ममता बनर्जी सभी धर्मों का करती हैं सम्मान'

कोलकाता, 7 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना रावण से की है, जिसको लेकर राज्य की सियासत गरमा गई है।

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर टिप्पणी को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने कहा, “सुकांत मजूमदार सिर्फ एक बच्चा है। ममता बनर्जी सभी धर्मों का सम्मान करती हैं।”

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी हर धर्म का सम्मान करती हैं क्योंकि वह संविधान की भावना में विश्वास करती हैं। भाजपा दिशाहीन है। पश्चिम बंगाल में सभी धर्मों के लोग सद्भाव से रहते हैं। भाजपा ने दुर्गा पूजा समितियों को धन देने का विरोध किया, जबकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा समितियों के लिए धन राशि बढ़ा दी। ये लोग झूठी कहानी गढ़ना चाहते हैं। बंगाल हमेशा भारत का हिस्सा रहा है और रहेगा।

पूर्वोत्तर निवेशक समिट के तहत कोलकाता में शुक्रवार को पूर्वोत्तर व्यापार एवं निवेश रोड शो का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के एक निजी होटल में आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस दौरान सुकांत मजूमदार ने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल में निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार को पूरा समर्थन देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के तहत पूर्व और पूर्वोत्तर क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

सुकांत मजूमदार ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में किए गए किसी भी निवेश का अप्रत्यक्ष लाभ बंगाल को भी मिलेगा, क्योंकि कोलकाता और हल्दिया बंदरगाह व्यापार के लिए मुख्य प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करते हैं। राज्य में निवेश और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

अफ्रीकी उत्तरदाताओं ने ईमानदार और वास्तविक चीन-अफ्रीका सहयोग की प्रशंसा की

–आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *