निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Media House सोनभद्र-अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र द्वारा विन्ध्य कन्या महाविद्यालय उरमौरा में अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निेर्दशानुसा अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर,2023 को किया गया है, जिसमें दावें/आपत्तियाॅ प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर, से 09 दिसम्बर,2023 तक निर्धारित किया गया है, जनपद में कुल 983 मतदान केन्द्रों पर 1514 मतदेय स्थल स्थापित है, जनपद में कुल 1362468 मतदाता हैं, विधानसभा निर्वाचक नावलियों के पुनरीक्षण की इस अवधि में यह प्रयास किया जाये कि समस्त 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हो एवं उन्हें वोटर बनने का मौका मिल सके। छात्र/छात्राएॅ जो अर्हता तिथि 01 जनवरी,2024 का अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं अथवा पूर्ण कर चुके हैं और जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, उनका नाम संबंधित मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिए उन्हें जागरूक किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कालेज के एक कक्ष में ’’वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष’’ स्थापित किया जाय, जिसमें कालेज में उपलब्ध संसाधनों कम्प्यूटर, यूपीएस एवं इण्टरनेट कनेक्टिविटी इत्यादि काउपयोग करके अर्ह मतदाताओं का आॅन लाइन पंजीकरण कराया जाये। कालेज के सभी छात्र/छात्राओं से यह प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लें कि मेरे परिवार में 18 वर्ष की उम्र वाले सभी सदस्यों का मतदाता फोटो पहान पत्र बन गया है तथा 01 जनवरी, 2024 को 18वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें सदस्यों द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए फार्म भरवाॅ लिया गया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण पूर्व एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की विभिन्न गतिविधिया इस प्रकार रहेंगी जैसे- निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर,2023, दावें और आपत्तियों प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर,2023 से 09 दिसम्बर,2023 तक, विशेष अभियान दिवस 04 नवम्बर, 05 नवम्बर, 25 नवम्बर, 26 नवम्बर, 02 व 03 दिसम्बर, 2023 निर्धारित किया गया है, दावें एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर,2023 को, मतदाता सूची के मानको की जाॅच और अतिंम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना और डेटाबेस को अपडेट करना और पूरक सूचियों का मुद्रण 01 जनवरी,2024 को तथा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी,2024 को किया जाना निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्होंने आॅफ लाइन फार्म भरे जाने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि फार्म-6 जो व्यक्ति 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेगें अथवा उससे अधिक आयु के हैं और उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, वे व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए फार्म-6 में आवेदन करते समय मतदाता को अपना अद्यतन रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो लगाना अनिवार्य है। किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन- फार्म-6क, निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किसी प्रविष्टि को विलोपित कराने के लिए फार्म-7 में आवेदन किया जा सकता है। विद्यमान निर्वाचक नामावली में मतदाता के निवास का स्थाांतरण, प्रविष्टियों का सुधार, बिना सुधार के ई0पी0आई0सी0 प्रतिस्थापन एवं दिव्यांगजन चिन्हांकन करने सम्बन्धी प्रविष्टियों के सुधार के लिए फार्म-8 में आवेदन किया जा सकता है। यदि आवेदक अपनी फोटो बदलना चाहता है, तो हाल का एक अच्छी गुणवत्ता वाला पासपोर्ट आकार (4.5 से0मी0ग्3.5 से0मी0) का अहस्ताक्षरित रंगीन फोटो सफेद पृष्ठभूमि के साथ इसके लिए बने बाक्स में चिपकाना होगा। उन्होंने बताया कि उक्त फार्म सम्बन्धित अधिकारी के पास जमा किया जायेगा जैसे-सम्बन्धित पोलिंग बूथ के बूथ लेबिल अधिकारी के माध्यम से, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र, तहसील के उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसील के तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा किया जाना है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज  निखिल यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह, निर्वाचन कार्य से जुड़े कार्मिकगण, विद्यालय छात्रागण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

दोषी विधायक के मामले में.? कैसे मिलेगा बेटी को न्याय.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *