बैरगनिया मे महावीरी झंडोत्सव शांतिपूर्ण संपन्न

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 9ता.सीतामढ़ी (बिहार)। जिले के बैरगनिया प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार के दोपहर से देर रात तक महावीरी झंडा हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए विभिन्न अखाड़ा के खिलाड़ियों ने अपने-अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया। प्रत्येक बर्ष की भांति इस बर्ष भी शहरी क्षेत्र का झंडा रेल क्षेत्र सहित पटेल चौक तक जुलूस के साथ पहुँचा। जहाँ झंडे के सामने अखाड़ा के खिलाड़ी लाठी,डंडा, तलवार,गदा से अपना अपना कला कौशल का प्रदर्शन किया। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर वार्ड नंबर 23 गोट डूमरवाना एवं वार्ड-24 कुली टोला डूमरवाना का झंडा आकर्षण का केंद्र बिंदु बने रहे। वही पटेल चौक के समीप शिवनगर पाठक टोला सहित अन्य झंडा मालगोदाम रोड में खड़ा किया गया था। जबकि लाल दास मठ , दुर्गा पथ के मंडप के साथ श्रद्धालुओ ने जय शिव जय शिव का नारे के साथ अपने कल का प्रदर्शन कर रहे थे। ग्रामीण क्षेत्र का झंडा जमुआ बाजार पर पहुँचा जहाँ ग्रामीणों के द्वारा कला कौशल का प्रदर्शन करते देखे गए। नगर परिषद बैरगनिया द्वारा कैंप लगाकर लोगों की सहायता की गई। वहीं पटेल चौक पर प्रशासन कंट्रोल रूम में एसडीओ सदर प्रशांत कुमार, मुख्यालय डीएसपी- 1 रामकृष्णा, डीएसपी-2 राकेश रंजन, डीएसपी सदर सुबोध कुमार,एसएसबी सहायक सेनानायक पलाश लूथरा , प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी कुमार उमाशंकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी डां अभय कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य, अंचल अधिकारी राजीव कुमार, बीसीओ उदय कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद, थाना अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह, अपर थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राहुल कुमार, विद्युत विभाग के जेई संतोष कुमार रमन सहित कई पदाधिकारी अलर्ट मुड में दिखे। सदर एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि 40 दंडाधिकारी, 10 एसएसबी के जवान, 37 केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवान सहित करीब ढाई सौ बिहार पुलिस के महिला व पुलिस अधिकारी व जवान को तैनात किए गए थे। हालांकि बारिश होने के कारण थोड़ी भगदड़ मची, लेकिन भीड़ फिर जुट गई । श्रद्धालुओ के लिए कई सामाजिक संगठन के साथ-साथ बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद एवं सीमा जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मेले में कैम्प लगाकर पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई। प्रशासन की ओर से सीसीटीवी भी लगाकर मेले की मॉनिटरिंग करते देखा गया।