मुख्य साजिशकर्ता पप्पू राय, धप्पू राय और गोरख राय फरार ,पप्पू, धप्पू और गोरख के घर की कुर्की-जब्ती खानापूर्ति करने के लिये पुलिस ने की है.कुर्की की कार्रवाई

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 26ता.बिहार | नीलेश मुखिया हत्याकांड में अब तक मुख्य साजिशकर्ता पप्पू राय, धप्पू राय और गोरख राय फरार हैं. उनका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. वहीं नीलेश के बड़े भाई सुरेश प्रसाद ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. सुरेश का आरोप है कि साजिशकर्ताओं पप्पू, धप्पू और गोरख के घर की कुर्की-जब्ती खानापूर्ति करने के लिये पुलिस ने की है.कुर्की की कार्रवाई दोपहर से शुरू की जाती थी और शाम ढलते ही पुलिस ये कहकर खत्म कर देती कि सूर्यास्त के बाद इसे नहीं किया जा सकता है. सुरेश का कहना है कि अगर ऐसा था तो पुलिस सुबह से कुर्की-जब्ती की कार्रवाई क्यों नहीं करती थी. नीलेश मुखिया के परिजनों ने पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा से मुलाकात कर इस संबंध में उन्हें पूरी जानकारी दी. परिजनों के मुताबिक एसएसपी ने उन्हें उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.अब भी पांच आरोपितों को ढूंढ़ रही पुलिस इस मामले में अब भी पुलिस पांच आरोपितों की तलाश रही है. पप्पू, धप्पू और गोरख के अलावा अजय राय के कनेक्शन में रहने वाले दो अन्य को पुलिस ढूंढ़ रही है. दोनों के पकड़े जाने के बाद इस घटना से जुड़े कई राज का पर्दाफाश होगा.

प्रकाश के निधन पर विवेकानंद विद्या मंदिर, बेलबाग, बेतिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *