मेन लाइन की पटरी,टूटी,शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया,टला बड़ा हादसा

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.गया। बिहार के गया स्टेशन पर उस समय अफरा – तफरी मच गई। जब यहां मेन लाइन में पटरी टूटी मिली। हालांकि ट्रैक मैन ने ड्यूटी के दौरान इसे देखा तो तुरंत अलर्ट हुआ और फिर उस समय उसी रेलवे ट्रैक पर आ रही शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया। लेकिन,जरा सी चूक हो जाती तो सैंकड़ों यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी। यह घटना गया- कोडरमा रेल सेक्शन के गुरपा स्टेशन का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, गया स्टेशन के मेन लाइन की पटरी अचानक से टूट गई। यहां ट्रैकमैन को किलोमीटर 426 के 07-09 के बीच रेल पटरी टूटी मिली। ठीक उसी वक्त शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस पास करने वाली थी। इस तरह की जानकारी के बाद स्टेशन मास्टर ने सूझबूझ का परिचय दिया और ट्रेन के ड्राइवर एवं धनबाद कंट्रोल से बात करके ट्रेन को गुरपा स्टेशन से पहले सुरक्षित रोक दिया गया।बताया जा रहा है कि, शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन को ऐन वक्त पर रोक लिए जाने से बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। यदि यह ट्रेन टूटी हुई पटरी से गुजर जाती तो बड़े हादसे का सबब हो सकता था। वहीं, शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार सैकड़ो यात्रियों की जान खतरे में आ सकती थी। गुरपा रेलवे स्टेशन के अपलाइन पर रेलवे पटरी के टूटे होने की सूचना मिली। ट्रैक मेंटेनेंस के बाद यह बात सामने आई। तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई।

इमाम मो. फिरोज की पुलिस द्वारा बर्बर पिटाई पुलिस के भाजपाकरण के खतरनाक संकेत : इंसाफ़ मंच

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *