मझौलिया पुलिस ने 23 पीस अंग्रेजी शराब व 2 लीटर देशी चुलाई शराब सहित 7 को किया गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 2ता.पश्चिम चंपारण। के मझौलिया में विशेष समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने 180 एमएल 8 पीएम का टेट्रा पैक के 23 पीस अंग्रेजी शराब सहित एक शराब तस्कर तथा 2 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ 4 शराब कारोबारी को नशे की हालत में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।जानकारी इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि पारस पकड़ी से ज्ञानी भगत को 180 एमएल का 23 पीस 8 पीएम सहित गिरफ्तार किया गया है।साथ ही बनकट मुसहरी से नथुनी साह एवं फिरोज आलम तथा भरवलिया नुनियार निवासी सुरेन्द्र महतो एवं दिलीप महतो चारों को 2 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ नशे के हालत में गिरफ्तार किया गया है।इन पांचों कारोबारियों को मेडिकल जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । साथ ही माननीय न्यायालय के दो वारंटियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है