सिंदुरिया तुलसी अकैडमी के पास बड़ा हादसा, बाल बाल बच्चे,

कृपा शंकर पांडेय मीडिया हाउस चोपन सोनभद्र-चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया तुलसी अकैडमी के पास उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक कार में सवार 4 लोग चौरा अपने घर जा रहा थे। तभी तुलसी अकैडमी के पास खड़ी ट्रक में जा भीड़ी जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए। गनीमत रहेगी की कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दअरसल भयंकर टक्कर होने के बाद भी कार सवार को इसलिए गम्भीर चोट नहीं आई क्योंकि कार का दो ऐरबेग टक्कर के बाद खुल गया नहीं तो बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।

बताया जा रहा है की बारिश होने और अंधेरे की वजह से रोड पर खड़ी ट्रक को कार पूरी तरह से नहीं देख पाया और निकल जाने की सोच की वजह से दुर्घटना घटित हो गई।वही दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चोपन सब स्पेक्टर उमा शंकर यादव ने घायलों को चोपन सीएचसी सेन्टर भेजवाया। उमा शंकर यादव ने बताया कि शनिवार को सिंदुरिया जुगैल मार्ग पर तुलसी एकेडमी के सामने ट्रक संख्या UP 64 AT 3034 जिस पर आलू लदा हुआ है। सड़क के किनारे गोदाम में लेबरों द्वारा आलू उतारा जा रहा था ट्रक के सामने का हिस्सा रोड पर था। जिसमें वाहन टाटा टियागो UP 64 AX 6395 समय करीब 7:30 बजे शाम को अत्यधिक वर्षा होने के कारण जाकर टकरा गई। जिससे टाटा टियागो वाहन में बैठे पन्नालाल केवट (38) पुत्र शिवकुमार, चांदनी (19) पुत्री पन्नालाल, हिमांशु (12) पुत्र रामचंद्र, माही (6) पुत्री रामचंद्र समस्त निवासीगण अगोरी खास थाना जुगैल को हल्की चोटे आई है। जिन्हें तत्काल प्राथमिक इलाज़ के लिए सीएचसी चोपन भेजा गया। घटना के बाद दोनों वाहन फिलहाल घटनास्थल पर ही खड़ी है।

विशेष प्रवर्तन अभियान-ढाबों एवं लोढ़ी चुर्क टोल प्लाजा पर चेकिंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *