बिहार के सभी जिलों में 30 नवंबर तक यातायात पुलिस द्वारा मैनुअल चालान काटना बंद कर दिया जाएगा

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 8ता.बिहार | बिहार के सभी जिलों में 30 नवंबर तक यातायात पुलिस द्वारा मैनुअल चालान काटना बंद कर दिया जाएगा. राज्य के 12 यातायात थानों वाले जिलों में पहले ही मैनुअल चालान बंद कर दिया गया है. वहीं, 10 और जिलों में मैनुअल चालान बंद कर दिया गया है.वर्तमान में पटना समेत 22 जिलों में हैंड हेल्ड डिवाइस (एचएचडी) से ई-चालान काटा जा रहा है. अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), यातायात सुधांशु कुमार ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 30 नवंबर तक शेष 18 पुलिस जिलों में भी मैनुअल चालान बंद कर ई-चालान शुरू हो जाएगी.

एडीजी ने बताया कि जुलाई में पहले चरण में एक दर्जन जिलों पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, आरा, छपरा, बिहारशरीफ, दरभंगा, मुंगेर, बेगूसराय, पूर्णिया और कटिहार में मैनअुल चालान बंद किया गया था. इसके लिए 810 एचएचडी का वितरण किया गया था, जिससे ई-चालान काटा जाता है. दूसरे चरण में नवगछिया, मोतिहारी, बक्सर, मधुबनी, रोहतास, वैशाली, समस्तीपुर, सीवान, नवादा और बेतिया में भी मैनुअल चालान बंद कर ई-चालान काटा जा रहा है. इसके लिए 552 एचएचडी पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं. अगले चरण में नवंबर तक शेष जिलों में भी एचएचडी देकर पूरे राज्य में मैनुअल बंद कर दिया जाएगा.

सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण, सामुदायिक निधियों का कुशल प्रबंधन करना मुख्य उद्देश्य - जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *