खनन न्यूज-अवैध जाली ई फार्म सी मामले में 2 गिरफ्तार, धारा 419, 420, 467, 468, 471 भा0द0वि के तहत मुकदमा दर्ज
Media House सोनभद्र- उर्मिला सिहं मे0 उर्मिला स्टोन क्रसिगं कम्पनी नि0 18/66 राम मन्दिर कालोनी थाना ओबरा सोनभद्र की तहरीर बावत वाहन संख्या UP-64-BT-2094 के जारी परिवहन प्रपत्र पर वाहन संख्या BR45GB1053 के मालिक/चालक के द्वारा बिल्ली मारकुण्डी की आराजी संख्या 5170ए, 5168क, में स्थित क्षेत्र रकबा 1.94 एकड़ पर स्वीकृत खनिज भण्डारण की अनुज्ञप्ति से सम्बन्धित अभिलेखीय विवरणों एवं सूचनाओं का दुरुपयोग कर अवैध जाली ई फार्म सी (परिवहन प्रपत्र) फर्जी सिक्योरिटी पेपर पर संचालित कर अवैध परिवहन कराये जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 239/23 धारा 419,420, 467,468,471 भादवि बनाम 1. वाहन संख्या BR45GB1053 के मालिक/चालक के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाहन संख्या BR45GB1053 के मालिक/चालक के विरूद्ध साक्ष्य एकत्रित कर अभियुक्तगण की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिये गये उक्त आदेश के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल मार्गदर्शन में थाना ओबरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 04.12.2023 को अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. गुड्डू कुमार पुत्र पतियार राम निवासी रामचन्नीपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, 2.बृजेश यादव पुत्र भुल्लन यादव निवासी रैमला अमौली थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को सुदामा पाठक तिराहा से समय 14.10 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 देवीवर शुक्ला प्र0नि0 थाना ओबरा, निरीक्षक अपराध धीरेन्द्र कुमार चौधरी थाना ओबरा, हे0का0 अजीत यादव, कृष्णा प्रसाद यादव थाना ओबरा जनपद सोनभद