खनन न्यूज-फर्जी परमिट मामले में रावर्ट्सगंज कोतवाली में दो लोगों पर मुकदमा.!
Media House PressDecember 22, 2023
– ई०फार्म-‘सी’- मे० प्रसाद इण्डस्ट्रीज, प्रेमचन्द्र प्रसाद, नि०-बिल्ली मारकुण्डी, सोनभद्र
– सेल इनवास- मे०शंकर स्टोन वर्क्स, पटेल नगर डाला, सोनभद्र
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र – जिलाधिकारी द्वारा अवैध परिवहन तथा ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने को लेकर खान विभाग द्वारा लोढ़ी स्थित ईएमएम-11 जाँच के दौरान वाहन सं०- यू०पी० 65 एफ.टी./0660, जिस पर 29.00 घ०मी० गिट्टी लदा पाया गया। उक्त वाहन की परमिट जांच पर (बिना प्रपत्र) परमिट फर्जी पाया गया.!
कोतवाली में दर्ज प्रथम सूचना के अनुसार वाहन चालक विनोद यादव पुत्र घुरहु यादव निवासी- बड़बलिया, थाना- चितबड़ा गाँव जनपद- बलिया व खलासी धनन्जय यादव पुत्र बसन्त कुमार निवासी- ग्राम- सलेमपुर, थाना- गड़वार, जिला बलिया द्वारा ई०फार्म “सी”- सं0- 3163230499016400079 (सिक्योरिटी पेपर सं0-AAEGG 174967) दिखाया गया, जिसमें अनुज्ञप्तिधारी का नाम – मे० प्रसाद इण्डस्ट्रीज, प्रेमचन्द्र प्रसाद, निर्गत दिनांक 18.12.2023 समय 5:10:05 PM व वैधता दिनांक 20.12.2023 समय 12:25:05 AM तक वैध था। उक्त वाहन को एम०चेक ऐप के माध्यम से वाहन संख्या डालकर चेक करने पर बिना परिवहन प्रपत्र का प्रदर्शित हुआ। पुनः उक्त ई०फार्म “सी” सं०- 3163230499016400079 को विभागीय सरकारी वेबसाइट https://upmines.upsdc.gov.in से जाँच करने पर वाहन संख्या- यू०पी० 65 जी०टी०/3348, अनुज्ञप्तिधारी का नाम- मे० प्रसाद इण्डस्ट्रीज, प्रेमचन्द्र प्रसाद, निर्गत दिनांक 06.12.2023 समय 13:10:05 व वैधता दिनांक 08.12.2023 समय 20:25:05 तक का जारी होना पाया गया। जिससे स्पष्ट है कि प्रपत्र कूटरचित तरीके से तैयार कर उपखनिज गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। वाहन चालक के द्वारा मे० शंकर स्टोन वर्क्स, पटेल नगर डाला, सोनभद्र द्वारा जारी सेल इनवायस सं0- 596 दिनांक 18.12.2023 ( प्रति संलग्न) भी प्रस्तुत किया गया। खनन विभाग द्वारा उक्त वाहन सं०- यू०पी० 65 एफ0टी0/0660 के स्वामी, वाहन चालक व खलासी का मोबाइल, ई०फार्म-‘सी’ निर्गत करने वाले फर्म मे० प्रसाद इण्डस्ट्रीज, प्रेमचन्द्र प्रसाद, नि०- बिल्ली मारकुण्डी, सेल इनवास मे० शंकर स्टोन वर्क्स, पटेल नगर डाला, सोनभद्र व अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध रावटसगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Media House PressDecember 22, 2023