खनन न्यूज-खनन माफिया को संरक्षण देने व भ्रष्टाचार के आरोप में कई खान अधिकारियों पर गिरीगाज.!

डॉ. रोशन जैकब के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगातार अवैध बालू और मौरंग खनन की शिकायतें मिल रही थी। इस पर गोंडा, गोरखपुर, गाजीपुर, बागपत, श्रावस्ती, रामपुर, गोरखपुर, महाराजगंज एवं झांसी में लगभग 45 क्षेत्रों की निदेशालय की टीम ने जांच की। 21 क्षेत्रों में स्वीकृति से अधिक लगभग 72,000 घन मी. अवैध बालू का खनन पाया गया। जिन जगहों पर अवैध खनन पाया गया, वहां खनिज परिवहन पर रोक लगा दी गई है। गोरखपुर के वरिष्ठ खान अधिकारी कमल कश्यप, गाजीपुर के खान अधिकारी अरविंद कुमार एवं बागपत के खान अधिकारी हवलदार यादव यों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है। गोंडा में बालू के अवैध खनन पर खान निरीक्षक सीपी जायसवाल को निलंबित किया गया। इस दौरान बिना आईएसटीपी के खनिज का परिवहन मिलने पर उसे सीज करते हुए सम्पूर्ण खनिज की रॉयल्टी, खनिज मूल्य सहित जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। जांच के दौरान कई वाहनों में नंबर प्लेट नहीं मिले तथा कुछ में नंबर प्लेट से छेड़छाड़ की गई थी। इन वाहनों पर एक से अधिक खनिजों के ओवरलोड के चालान पाए गए। ऐसे वाहनों के परमिट निरस्तीकरण के लिए परिवहन विभाग के जिला अधिकारियों निर्देश दिए हैं। द्वारा-ब्यूरो अमर उजाला