मुंशी सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान का निर्माण होगा अटल स्टेडियम के रूप में

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी अवनीश श्रीवास्तव
मुंशी सिंह महाविद्यालय, मोतिहारी के खेल मैदान का बहुत जल्द ही भारत सरकार की ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत जीर्णोद्धार होने वाला है । विगत 25 दिसंबर 2024 को सांसद राधा मोहन सिंह ने मुंशी सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान के जीर्णोद्धार और ‘अटल स्टेडियम’ के निर्माण की घोषणा की थी । उनकी इस घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार के निर्देश पर भवन निर्माण निगम, पटना के उप – महाप्रबंधक आशुतोष एवं उनकी टीम ने मुंशी सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान का निरीक्षण किया । इस निरीक्षण के दौरान विधायक प्रमोद कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मृगेंद्र कुमार, संजय कुमार, मनोज सिंह, हिमांशु एवं अन्य उपस्थित थे । मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मृगेंद्र कुमार ने इस अवसर पर खुशी जाहिर की है । प्रस्तावित क्रीड़ा परिसर के अंतर्गत 400 मीटर का छह लेन ट्रैक, मल्टीपर्पस हॉल, फुटबॉल ग्राउंड, स्विमिंग पूल और स्टेडियम बनाया जाएगा । ‘खेलो इंडिया’ के इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का लाभ जिले के युवाओं को मिलेगा । इससे जिले में न केवल खेल सम्बन्धी गति विधि को बढ़ावा मिलेगा बल्कि खेल के प्रति नजरिया भी बदलेगा । साथ ही यहाँ विश्वविद्यालय, प्रांतीय एवं राष्ट्रीय स्तर के स्पर्धाओं का आयोजन भी किया जा सकेगा जिससे मोतिहारी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी । यह जानकारी मुंशी सिंह महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव भारती ने दी है ।