सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की हुई मौत
जयनगर-लदनिया मार्ग को कुछ देर तक आगजनी कर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम
मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी जयनगर / मधुबनी।मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात को एक व्यक्ती के शव मिलने से परिजनो ने जयनगर-लदनिया मार्ग को कुछ देर तक आगजनी कर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम। मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई सुचना जयनगर थाना पुलिस को मिली सूचना पाते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल के लिए भेज दिया। वही इस घटना को लेकर जयनगर डीएसपी विपल्व कुमार से पूछने पर बताया की मृतक व्यक्ति मो. असलम की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। सड़क दुर्घटना में मृतक व्यक्ति की पहचान मो. असलम,उम्र-40 वर्ष,घर-थाना टोला,जयनगर निवासी के रूप में हुई है। मृतक व्यक्ति जीवन अस्पताल के पास टायर पेंचर का ठीक करने का दुकान खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है। वहीं, गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।