राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी ने विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : बोकारो विधानसभा चुनाव करके एनसीपी प्रत्याशी राष्ट्र वादी कांग्रेस पार्टी परिवार के यशवीर सिंह ने सीवनडीह सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और लोगो से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। एनसीपी प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा की सभी दुकानदार भाइयों के साथ मिलकर विचार विमर्श किया सभी लोगों का सहमति हुआ है कि हम लोग घड़ी के साथ चलेंगे। अभी बदलाव का बाहर चल रहा है लोग बदलाव करने के मूड में है जो स्थिती भाजपा द्वारा जो दस से त्राहिमाम करके रखा गया है और कांग्रेस प्रत्याशी जो 99 हजार वोट जो लेकर आई फिर कोरोनाकाल में लोगो को पूछने नही आई ऐसे – ऐसे प्रत्याशी मैदान में है। मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी यशवीर सिंह हुॅ मुझे गीता,रामायण, उपनिषद ,कुरान,बाइबल को आत्मसात करके चलता हूं बोकारो को स्वर्ग बनाने के लिए संभाव सद्भाव,विचार का क्रांति फैलाना चाहता हुॅ।

तिरंगे की आन-बान और शान चंद्रमा पर पहुँच गया।हेमन्त सोरेन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *