बिहार पुलिस के पेपर लीक पर नीतीश सरकार ने किया बड़ा दावा, कहा-कहीं पर भी नहीं हुआ है पेपर लीक

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 3ता.बिहार | केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा रविवार (01 अक्टूबर) को सिपाही भर्ती की परीक्षा ली गई थी. 21,391 पदों के लिए यह परीक्षा हो रही है. अगली परीक्षा सात अक्टूबर को होनी है. पहले दिन की परीक्षा को लेकर पेपर लीक की भी खबर सामने आई थी. सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे भी किए जा रहे थे. इन सबके बीच विभाग का बड़ा बयान सामने आया है।आज शाम सिपाही भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष एसके सिंघल ने दावा किया कि पेपर लीक नहीं हुआ है।एसके सिंघल ने कहा कि एक अक्टूबर को आयोजित हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर को आयोजित की गई परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त हुई थी. हालांकि पूरे बिहार में 529 परीक्षा केंद्रों से कदाचार में लिप्त करीब 125 से अधिक अभ्यर्थियों को पटना सहित बिहार के विभिन्न जिलों से गिरफ्तार किया गया है।पेपर लीक की खबर को लेकर सिपाही भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष एसके सिंघल ने कहा कि केंद्रीय चयन आयोग ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जो परीक्षा सेंटर पर ले जाने वाले तमाम तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान के सिग्नल को ब्लॉक कर देता है. परीक्षा केंद्र में सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूरी तरह से निष्क्रिय हो जाएंगे।

महापौर से तय एजेंडे में नगर आयुक्त द्वारा छेड़ छाड़ को ले 10 सितंबर को तय नगर निगम बोर्ड की बैठक स्थगित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *