राबर्ट्सगंज 80 लोकसभा क्षेत्र से 14, विधान सभा दुद्धी उप क्षेत्र से 6 अभ्यर्थियो के नामांकन पत्र पाये गये वैध।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सीं सोनभद्र-80-राबर्ट्सगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये दाखिल 24 नामांकन पत्रों की जांच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक जया लक्ष्मी की उपस्थिति में आज रिटर्निंग ऑफिसर चन्द्र विजय सिंह द्वारा की गयी, दाखिल नामांकन पत्रों में से लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 हेतु 14 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये तथा 10 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विभिन्न कमियों के कारण निरस्त किये गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि 80-राबर्ट्सगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए छोटेलाल-समाजवादी पार्टी से, रिन्की सिंह-अपना दल (एस) से, अशोक कुमार कनौजिया-भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी आफ इण्डिया से, अरविन्द कुमार भारती-राष्ट्रीय समानता दल से, राम शिरोमणी-सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से, शिवपूजन-राष्ट्रीय समाज पक्ष से, प्रभु दयाल-राष्ट्रीय समाज दल(आर) से, चन्द्रिका प्रसाद-जनताक्रान्ती पार्टी से, धनेश्वर-बहुजन समाज पार्टी से, सोनू निगम-निर्दलीय, बचाऊ लाल-जनवादी पार्टी से, सुभागी-जनहित संकल्प पार्टी से, सुकालू-निर्दलीय तथा जितेन्द्र प्रसाद-निर्दलीय का नामांकन पत्र वैध पाया गया।
विधान सभा दुद्धी उप निर्वाचन,2024 के लिये दाखिल 8 नामांकन पत्रों की जांच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक जया लक्ष्मी की उपस्थिति में आज रिटर्निंग ऑफिसर सुरेश राय द्वारा की गयी। निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि विधान सभा दुद्धी उप निर्वाचन,2024 के लिए कुल 8 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे, जिसमें से 6 नामांकन पत्र वैध पाये तथा 2 नामांकन पत्र विभिन्न कमियों के कारण निरस्त किये गये। जिसमें श्रवण कुमार-भारतीय जनता पार्टी से, विजय सिंह-समाजवादी पार्टी से, रवि सिंह-बहुजन समाज पार्टी से, दिनेश कुमार-भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी से, दया शंकर सिंह-गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से तथा मनोज कुमार-राष्ट्रीय समता दल का नामांकन पत्र वैध पाया गया।