वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत सौकडो लोगो को पौधा वितरण

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.चोपन/सोनभद्र-रेणुकानदी पार कालापानी कहा जाने वाला क्षेत्र मे ग्राम पंचायत जुगैल टोला पचपेडीया के प्रथमिक विधालय पचपेडिया मे वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत सौकडो लोगो को पौधा वितरण किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान जुगैल सुनिता यादव प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव द्वारा वितरण किया गया। वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी किया गया ग्राम मे और स्कूल के परिसर मे ग्राम प्रधान द्वारा वृक्ष लगाया गया। और लगाने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया। जिसमे ग्राम ने लोगो को पौधे लगाने मे क्या फायदे है बताते हुए । एक पौधा 5 किलो आक्सिजन देता है और पौधा लगाने से कई प्रकार कि बिमारीयो से दूर रखे गा। पौधा लगाने से शुध्द वातावरण आक्सिजन हमारे शरीर को मिलता है जिसमे तमाम प्रकार कि बिमारीयो से दूर करता है हर व्यक्ति को पांच वृक्ष लगाना चाहिए ताकी हमारी धरती हरी भरी रहे। और वृक्ष काटने को मना किया गया। वन क्षेत्राधिकारी जुगैल रेन्ज अरविन्द मिश्रा,वन दरोगा दिनेश यादव, वन विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।










