मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला अधिवक्ता संघ को 0.79 एकड़ जमीन का दिलाया गया दखल कब्जा, अधिवक्ताओं ने किया आभार व्यक्त

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी बोकारो : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा बोकारो के अधिवक्ताओं के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के आदेश पर आज चास के अंचलाधिकारी द्वारा बोकारो जिला अधिवक्ता संघ को 0.79 एकड़ जमीन का दखल कब्जा आज दिलवाया गया। जिस पर अधिवक्ताओं के लिए एडवोकेट क्लब सह रिक्रिएशन सेंटर बनेगा। आज अधिवक्ताओं के समझ जिला प्रशासन द्वारा जमीन की मापी कर चिन्हित किया गया। इस अवसर पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल के मेंबर प्रयाग महतो, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि, दिनेश प्रसाद शर्मा, अतुल कुमार,हसनैन आलम, संजीत महतो, संजीत कुमार सिंह, दीपिका सिंह, संदीप सिंह,राज श्री, अशोक महथा, अंकित ओझा सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे। ज्ञात हो कि बोकारो के अधिवक्ताओं ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को बोकारो आगमन पर अधिवक्ताओं के तरफ से शॉल ओढ़ाकर व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया था और उनसे बोकारो के अधिवक्ताओं के लिए कैंप टू में जमीन उपलब्ध करवाने की मांग की थी तथा चंद्रपुरा, दुगदा, जरीडीह थाना को बोकारो कोर्ट से जोड़ने के लिए पहल करने का अनुरोध किया था। उसी के आलोक में आज कैंप टू में कोर्ट के समीप जमीन उपलब्ध करवाया गया है। आज अधिवक्ताओं ने खुशी में एक दूसरे को मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया।










