मोहर्रम के दूसरे दिन रविवार को ताजिया जुलूस निकालने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज , पुलिस कार्रवाई शुरू

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 1ता.बैरगनिया (सीतामढ़ी)। त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम का तजिया जुलूस मनमाने ढंग से चकवा रैन पर लाकर पर्व मनाने व पुलिस के कार्य मे बाधा उत्पन्न करने वाले करीब चार दर्जन लोगो के विरुद्ध बैरगनिया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मुहर्रम के दिन गत शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के अख्ता पश्चिमी चकवा रैन पर ग्रामीण क्षेत्र का तजिया मिलान होना था, लेकिन कुछ ही तजिया रैन पर पहुँचा व शेष ताजिया शनिवार की देर शाम हो जाने के कारण रास्ते मे छोड़कर चले गए। मोहर्रम पर्व के दूसरे दिन ताजिया जुलूस का लाइसेंस निर्गत नहीं था, बावजूद रविवार को मुहर्रम के तजिया जुलूस निकालकर मुहर्रम पर्व मनाया गया। पुलिस ने रविवार का लाइसेंस नही होने के कारण मुहर्रम मनाने से मना करते रहे। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने माइकिंग की और जुलूस में उपस्थित सभी लोगों को लौटने की अपील की। ताजिया जुलूस मे शामिल लोग जबरन मुहर्रम मनाना चाह रहे थे। जिसे पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की गयी। व्यवधान उत्पन्न कर सरकारी कार्य मे बाधक बनने वाले लोगो के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस बाबत मड़पा ताहिर के लाइसेंसी मो.तुफैल, कुड़वा के सफीउताइ साह, चकवा के सकिर रेजा सहित जुलूस में शामिल तीनों क्षेत्र के करीब चार दर्जन लोगों के विरुद्ध एफआईआर की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत बर्ष भी कुड़वा के लोग इसी तरह की घटना की थी, तब भी एफआईआर दर्ज हुई थी , बाबजूद सभी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए है। बहरहाल मोहर्रम को लेकर दर्ज प्राथमिकी से क्षेत्र में सनसनी फैली गयी है।