कुएं में गिरकर एक व्यक्ति की मौत
Media House कृपा शंकर पांडेय जुगैल – स्थानी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत कुएं में गिरकर हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय बलवंत यादव पुत्र लालब्रत यादव निवासी ग्राम – खुरूहजा (सुंदरबन) थाना-बबुरी, तहसील-चंदौली, जिला- चंदौली का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक बलवंत यादव किसी कार्य के लिए लेबर लेने टापू-चिनौली गांव आया हुआ था। जुड़वा के घर के पास बने कुएं में गिर गया। कुछ देर बाद लोगों को जानकारी हुई थी तो पुलिस को सूचना दी गई। 112 पुलिस की मौजूदगी में ही व्यक्ति को निकाला गया और मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। वही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार का शिकायत पत्र नहीं दिया गया है।