इकाई के पूर्ण लोड पर संचालन से राज्य को 660 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत उपलब्ध होगी.! मुख्य महाप्रबन्धक

कृपा शंकर पांडेय, मीडिया हाउस ओबरा (सोनभद्र) दिनांक 22.12.2016 को प्रारम्भ हुए 2×660मे0वा0 ओबरा ‘सी’ परियोजना के निर्माण कार्यों के अन्तर्गत ओबरा ‘सी’ परियोजना की द्वितीय इकाई, इं.आर.के.अग्रवाल, मुख्य महाप्रबन्धक, ओबरा एवं इं.एस.के सिंघल, मुख्य अभियन्ता (स) के कुशल निर्देशन में दिनांक 16.06.2025 की रात्रि 20.15 बजे वाणिज्यिक भार (COD) प्राप्त की। सूच्य है कि इसके पूर्व यह इकाई दिनांक 19.05.2025 के रात्रि 20.40 बजे पूर्ण लोड पर चला ली गयी थी। इसके पूर्व इस इकाई का ब्वायलर हाइड्रो टेस्ट दिनांक 30.03.2024 को, ब्वायलर लाईट-अप दिनांक 31.03.2024 को तथा ग्रिड से समकालन दिनांक 06.03.2025 को कर लिया गया था। कोविड महामारी के कारण परियोजना में हुई देरी के बावजूद, इस महत्वपूर्ण परियोजना को शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु उ0प्र0 शासन एवं निगम मुख्यालय स्तर से लगातार निगरानी और निर्देश प्रदान किए जा रहे थे। इकाई के पूर्ण लोड पर संचालन से राज्य को 660 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत उपलब्ध होगी तथा ओबरा परियोजना प्रदेश की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में एक बार पुनः महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सूच्य है कि ओबरा ‘सी’ परियोजना की इकाई संख्या 1 दिनांक 09.02.2024 से वाणिज्यिक भार पर परिचालित है। द्वितीय इकाई के पूर्ण लोड पर परिचालन के समय मुख्य महाप्रबन्धक इं0 आर0के0 अग्रवाल, महाप्रबन्धक इं0 एस0के0 सिंघल, अधीक्षण अभियन्ता इं0 संजय पटेल, अधिशासी अभियन्तागण इं0 रिंकेश कुमार, इं0 अवधेश कुमार, इं0 सुमन्त गौतम, इं0 अखिलेश कुमार, इं0 चैतन्य कौशल, इं0 संजीव यादव के साथ-साथ अन्य निगमीय तथा डीपीएसआई के कार्मिक उपस्थित रहे।