भाजपा ही बदलेगी राज्य की हालात-लवली गुप्ता
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी पांकी-भाजपा प्रदेश प्रदेश कोषाध्यक्ष लवली गुप्ता ने पांकी विधानसभा के ताल, बोर्ड, मंगलपुर, नूरु खाडपर सहित कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया व डा. कुशवाहा शशि भूषण मेहता के पक्ष में मतदान करने का अपील किया। माटी गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से आज राज्य के हालात हैं। भ्रष्टाचार की घटनाएं में लगातार वृद्धि हो रही है बेटियों पर शोषण अत्याचार की अनगिनत घटनाएं प्रतिदिन घट रही है। युवाओं को नौकरी के नाम पर बेवकूफ बनाया गया। आज महिलाओं के सम्मान के नाम पर ₹1000 का झुनझुना पकड़ाया जा रहा है । 5 वर्ष लोग बालू के लिए त्राहिमाम रहे। पलामू के कई युवाओं को नौकरी के नाम पर दौड़ा कर मार दिया गया।इन सभी समस्याओं से राज्य को छुटकारा देना चाहते हैं तो जात-पात धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर भाजपा के समर्थन में सभी मतदान करें, भारतीय जनता पार्टी ही मात्र ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग हर समुदाय के विकास का कार्य कर सकती है। मौके पर गणेश भैया सकेंदर भुइया , संजय कुमार, मनोज भुइया, विकास सिंह, मुसाफिर भुइया, शिवचरण भुइया सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।